हिमाचल को मिली देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन

Share this post

हिमाचल को मिली
देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन

देवभूमि न्यूज डेस्क
नई दिल्ली

देश की चौथी बन्दे भारत ट्रेन सेमी है स्पीड एक्सप्रेस हिमाचल प्रदेश को मिली है जिसकी समय सारिणी इस प्रकार है

.प्रातः 5.50 बजे दिल्ली से चलेगी तथा 8.00 बजे अंबाला, 8.40 बजे चंडीगढ़, 10.34 बजे ऊना तथा 11.05 बजे अंब-अंदौरा पहुंचेगी। वहीं अंब अंदौरा से यह ट्रेन दोपहर 1.00 बजे चलेगी, 1.21 बजे ऊना, 3.25 बजे चंडीगढ़, 4.13 बजे अंबाला तथा सांय 6.25 बजे दिल्ली पहुंचेगी।