शिलाई में चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का 20 स्कूलों के 150 बच्चों ने लिया भाग
देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर
शिलाई
सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल की शिलाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 30th सब- डिवीजन लेवल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रिंसिपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई रमेश चंद रहे तथा उनके साथ विशिष्ट अतिथि जिला साइंस सुपरवाइजर शालू परमार उपस्थित रहे !
मुख्य अतिथि महोदय एवं जिला साइंस सुपरवाइजर द्वारा 11:00 बजे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा मंच संचालन सुरेश शर्मा जी द्वारा किया गया !
तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं जिला विज्ञान सुपरवाइजर को सब डिवीजन इंचार्ज सुरजन राणा जी द्वारा टोपी एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया !
मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सिंघटा द्वारा मिली रिपोर्ट के अनुसार इस कार्यक्रम में निम्नलिखित इवेंट रहे जिसमें बच्चों ने प्रत्येक इवेंट में भाग लिया !
1. क्विज जूनियर, सीनियर एवं सीनियर सेकेंडरी लेवल !
2. एक्टिविटी जूनियर, सीनियर एवं सीनियर सेकेंडरी लेवल !
3. मैथमेटिक्स ओलंपियाड जूनियर एवं सीनियर लेवल !
4. मॉडल सीनियर लेवल इत्यादि !
चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में 20 स्कूलों के लगभग 150 बच्चों ने विभिन्न इवेंट्स में भाग लिया ! इस प्रकार के इवेंट्स से बच्चों में साइंटिफिक एटीट्यूड की भावना विकसित होती है !
इस कार्यक्रम में प्रदीप ठाकुर, आशीष चौहान, रवि शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र सिंगटा, दिनेश चौहान, किरण बाला ममता, कल्याण शर्मा इत्यादि दर्जनों अध्यापकों ने भाग लिया !