शिलाई में राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी प्रत्याशी सुरेश शर्मा कर रहे गावँ-गावँ,घर-घर प्रचार

Share this post

शिलाई में राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी प्रत्याशी सुरेश शर्मा कर रहे गावँ-गावँ,घर-घर प्रचार

देवभूमि न्यूज डेस्क
शिलाई

सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के प्रत्याशी सुरेश शर्मा शिलाई विधानसभा क्षेत्र के गावँ-गावँ,घर घर अपने समर्थकों के साथ वोट मांग रहे है

इस बार विधानसभा चुनाव में शिलाई क्षेत्र में चार प्रत्याशी भाजपा के बलदेव तोमर,कांग्रेस के हर्षवर्धन चौहान,राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के सुरेश शर्मा व आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नाथू राम चौहान चुनाव मैदान में है जिनमे राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के सुरेश शर्मा पहली बार चुनावी दंगल में है सुरेश शर्मा व उनके समर्थकों का कहना है है

कांग्रेस व भाजपा के रुष्ट मतदाताओं का उन्हें समर्थन मिल रहा है उन्होंने बताया कि प्रचार के दौरान कई गांवों के लोगो ने बताया कि वह भाजपा व कांग्रेस से बहुत दुखी है तथा कोई तीसरा विकल्प चाहते है कई गावँ विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे है लेकिन भाजपा-कांग्रेस अभी तक समस्याओं का समाधान नही कर पाई है

सुरेश शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ कठवार पंचायत के कठवार,क्यार, चमोला,शल्याणा व अन्य गावों में वोट मांगे सुरेश शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र में पैदल चलने लायक अच्छे रास्ते नही है स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है जो भाजपा-काँग्रेस की अनदेखी है उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगो का उन्हें समर्थन व सहयोग मिल रहा है