मेरठ में महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष जूही त्यागी की अध्यक्षता में नगर निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक
देवभूमि न्यूज डेस्क
मेरठ
मेरठ महिला प्रकोष्ठ की तरफ से आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के लिए एक आवश्यकता मीटिंग टिका राम कॉलोनी वार्ड-9 कंकर खेड़ा मेरठ कैंट में जिला अध्यक्ष जूही त्यागी की अध्यक्षता में रखी गई है जिसमे जिलाकार्यकरिणी की सभी महिला पदाधिकारियों व सदस्य सम्मिलित हुए ।
मीटिंग में जिलाध्यक्ष जूही त्यागी ने सभी महिलाओं को
संबोधित करते हुए कहा की इन चुनावो की जिम्मेदारी हम महिलाओं को उठानी चाहिए क्योंकि बदलाव की जरूरत अपने बच्चों की अच्छी और निशुल्क शिक्षा के लिए फ्री चिकित्सा के लिए महंगाई की मार से बचने के लिए हम महिलाओं को जरूरत है
क्योंकि बीजेपी सरकार से यदि कोई सबसे ज्यादा प्रताड़ित हुआ है तो वो इस देश की महिलाएं है जिनके घरों का पूरा बजट इस सरकार ने नाश कर दिया है अपने घर की जरूरते तक हम पूरी नही कर पा रही है एक अच्छी और ईमानदार सरकार की जरूरत हम महिलाओं को ही सबसे ज्यादा है जिसके लिए इन नगर निकाय चुनाव में हमे मजबूती के साथ अपनी भागीदारी दर्ज करनी है।
माननीय राज्यसभा सांसद प्रदेश प्रभारी आदरणीय संजय सिंह जी के निर्देशानुसार दिनांक 3 नवंबर से 10 नवंबर तक “गंदगी हटाओ, झाड़ू चलाओ” यात्रा के आयोजन के लिए भी आज की मीटिंग में महिला प्रकोष्ठ की तरफ से तय हुआ की वार्ड 9 से 6 नवंबर को मजबूती के साथ पद यात्रा निकाली जाएगी। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ महिला प्रकोष्ठ प्रभारी निर्मेश त्यागी जी की गरिमामय उपस्थित रही साथ में जिला सचिव आरिफा अंजुम, जिला उपाध्यक्ष रीना राणा,आशा देवी आदि उपस्थित रही।