पी एम के डेरा ब्यास दौरे पर कांग्रेस का तंज, हिमाचल में चुनाव हार रही है भाजपा

Share this post

पी एम के डेरा ब्यास दौरे पर कांग्रेस का तंज,
हिमाचल में चुनाव हार रही है भाजपा

देवभूमि न्यूज डेस्क
पँजाब/नई दिल्ली

पीएम नरेंद्र मोदी की राधा स्वामी डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों की मुलाकात पर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु ने कहा कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव हार रही है, इसलिए पीएम मोदी डेरों के चक्कर लगा रहे हैं।

कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम बागियों को घमका रहे हैं और उम्मीदवारों को फोन पर ब्लैकमेल कर रहे हैं। इससे बीजेपी की घबराहट साफ होती है। पीएम मोदी अपने पद का दुरूपयोग कर रहे हैं। पीएम को सुशासन की बजाए चुनाव से प्यार है। देश को तय करना चाहिए क्या पीएम को इस लेवल पर जाना चाहिए।
मंहगाई और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाएं, डेरे के चक्कर न लगाएं
मनु सिघंवी ने कहा है कि पीएम द्धारा उम्मीदवारों पर दबाव डालने से साफ है कि चुनी हुई सरकारों को गिराने और विधायकों को अपने पाले में लाने के लिए क्या-क्या होता होगा? ब्यास जाने की पीएम मोदी को तभी याद आती है जब वोट कम पड़ती है। पीएम को मंहगाई और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए काम करना चाहिए नाकि राधा स्वामी डेरा जाना चाहिए। हिमाचल प्रदेश में समान नागरिक संहिता के बीजेपी के वादे को कांग्रेस ने महज एक चुनावी हथकंड़ बताया है। कांग्रेस ने पूछा बीजेपी केंद्र में आठ और राज्य में पांच सालों से सत्ता में है, समान नागरिक संहिता पर क्या किया?
बतातें चलें कि, पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने डेरा स्वामी के प्रमुख से दिल्ली में मुलाकात की थी। पंजाब के अमृतसर में राधा स्वामी सत्संग ब्यास एक आध्यात्मिक केंद्र हैं। देश भर में और खासकर पंजाब, हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश में डेरा प्रमुख का काफी प्रभाव है और इन राज्यों में लाखों की तादाद में लोग इनके अनुयायी हैं। हिमाचल में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में इस मुलाका के सियासी मायने निकलना वाजिब है। अब यह देखने वाली बात होगी पीएम मोदी और डेरा प्रमुख की इस मुलाकात का बीजेपी को कितना फायदा होता है। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा