हिमाचल में बिजली हुई महंगी
बिजली की नई दरें जारी
देवभूमि न्यूज डेस्क
शिमला
हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने एक बार फिर जनता को बड़ा झटका दिया हुआ है। हिमाचल प्रदेश के तकरीबन 23 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह एक बुरी खबर साबित हुई है।

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष 23-2024 के लिए सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए बिजली की नई दरें लागू की हुई है। यह दरें आज देर शाम को लागू हुई है। इसके तहत हिमाचल प्रदेश के तमाम बिजली उपभोक्ताओं को 22 पैसे प्रति यूनिट की दर से बढ़ोतरी की गई है।इससे अब हिमाचल प्रदेश के उन तमाम बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लग सकता है। उपभोक्ताओं को 125 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 22 पैसे प्रति यूनिट महंगी होगी अब सभी नियम 1 अप्रैल से लागू किए जाएंगे।

वही कमर्शियल और इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं को कॉन्ट्रैक्ट डिमांड के हिसाब से 22 से 26 पैसे प्रति यूनिट महंगी बिजली मिलेगी।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जहां हिमाचल प्रदेश में पहले 125 यूनिट तक बिजली निशुल्क दी जा रही है। वहीं आप 125 यूनिट के ऊपर ही यह नया नियम लागू किया गया है इससे पहले जीरो से 125 यूनिट को काउंट किया जाता था। अब घरेलू उपभोक्ताओं के लिए हटा दिया जाएगा।