शहीद कल्याण सिंह मेमोरियल खेल एवं सांस्कृतिक मेला 24 मई से होगा शुरू

Share this post

शहीद कल्याण सिंह मेमोरियल खेल एवं सांस्कृतिक मेला 24 मई
से होगा शुरू

देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर-शिलाई

शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत हलांह में शहीद कल्याण सिंह मैमोरियल खेल एंव सांस्कृतिक मेला कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे तीन पंचायत (हलाह ,नाया पन्जोड व् लोज़ा मानल ) के सभी गणमान्य ब्यक्तियो ने भाग लिया I सर्वप्रथम सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि पिछले 20-21 वर्षो की भांति इस वर्ष भी शहीद कल्याण सिंह के जन्म दिवस पर दिनाक 24से 26 मई तक तीन दिवसीय शहीद कल्याण सिंह मैमोरियल खेल एंव सांस्कृतिक मेले का आयोजन किया जाएगा शहीद कल्याण सिंह मैमोरियल मेला राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला हलांह के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा I इस मेले का शुभारम्भ प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा किया जाएगा जबकि मेले का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह पूर्व विधायक शिलाई निर्वाचन क्षेत्र एवम उपाध्यक्ष खाद्य आपूर्ति निगम हिमाचल प्रदेश बलदेव सिंह तोमर के द्वारा किया जाएगा मेले में मुख्यतः कब्बड्डी ग्रामीण ,बालीबाल एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायगा
कमेटी सचिव जंगली राम मालवीय ने बताया कि 23 मई को सांय 5:00 तक कोई भी टीम मेनेजर या टीम का ख़िलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अपनी टीम का प्रवेश शुल्क जमा करवा सकता हैं I