पंजाब के आठ पूर्व विधायकों के विरुद्ध सरकारी फ्लेट पर नाजायज कब्जो पर केस दर्ज करने की तैयारी

Share this post

पंजाब के आठ पूर्व विधायकों के विरुद्ध सरकारी फ्लेट पर नाजायज कब्जो पर केस दर्ज करने की तैयारी

देवभूमि न्यूज डेस्क
चंडीगढ़  

पंजाब के आठ पूर्व विधायकों खिलाफ जल्दी ही केस दर्ज किया जा सकता है।इन विधायकों पर सरकारी फ्लेटों पर नाजायज तौर पर कब्जा करने के आरोप हैं और विधायकों की तरफ से फ्लेटों का कब्जा नहीं छोड़ा जा रहा है। इसके लिए इन्हें लगातार नोटिस भेजा जा रहा है। ऐसे में यदि अब भी उक्त विधायक यह फ्लेट खाली नहीं करते तो इनके खिलाफ कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है।
पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा की तरफ से इस मामले में सख्त कार्यवाही करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी भी दे दी गई है। बतानेयोग्य है कि पंजाब विधान सभा मतदान में जीत प्राप्त करने वाले विधायकों को चंडीगढ़ में बहुत ही कम किराए पर सरकारी फ्लेट दिया जाता है। यह सरकारी फ्लेट विधायक को उसके कार्यकाल दौरान ही दिया जाता है और विधायक से पूर्व विधायक होने पर इस सरकारी फ्लेट को खाली करना पड़ता है ताकि अन्य जीत कर आए विधायकों को रहने के लिए यह सरकारी फ्लेट अलॉट किया जा सके।
इस विधान सभा मतदान दौरान कांग्रेस और अकाली दल के बड़ी संख्या में विधायकों की हार हुई थी और 92 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल करते हुए विधान सभा में एंट्री मारी थी। इसके बाद अकाली दल और कांग्रेस के हारे हुए विधायकों को नोटिस जारी करके फ्लेट खाली करने के लिए कहा गया था परन्तु विधायकों की तरफ से यह फ्लेट खाली नहीं किए जा रहे।