पंजाब में धर्मसोत के बाद अब भरत भूषण आशू पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

Share this post

पंजाब में धर्मसोत के बाद
अब भरत भूषण आशू पर
लटकी गिरफ्तारी की तलवार,

देवभूमि न्यूज डेस्क
पंजाब/चंडीगढ़

पंजाब में ‘आप’ सरकार करप्शन मामलों को लेकर एक्शन मोड में है। इसी के चलते पूर्व कांग्रेसी नेता मंत्री भूषण आशू ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का रुख करते हुए याचिका दायर की है। भारत भूषण आशू ने याचिका गिरफ्तारी से बचने के लिए की है। इसमें उन्होंने कहा कि अगर उनकी गिरफ्तारी होती है तो उन्हें 7 दिन पहले नोटिस दिया जाए। आपको बता दें भारत भूषण आशू पर फूड एंड सिविल सप्लाई डिपार्टमेंट में 2 हजार करोड़ के टेंडर में घोटाला करने का आरोप है और कभी भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। 
इसकी मामले की जांच पंजाब विजिलेंस ब्यूरो कर रहा है। भारत भूषण आशू ने याचिका में यह भी कहा राजनीति बदलाखोरी के लिए पंजाब सरकार कार्रवाई न करें। अगर कोई शिकायत है तो उसकी सही ढंग से जांच होनी चाहिए। इसके अलावा आशू इन आरोपो को नाकार चुके हैं।