संगड़ाह के सरंक्षित वन क्षेत्र में अवैध कटान,वन रक्षक निलंबित

Share this post

संगड़ाह के सरंक्षित वन क्षेत्र में अवैध कटान,वन रक्षक निलंबित

देवभूमि न्यूज डेस्क
सिरमौर/नाहन

सिरमौर जिला के वन परिक्षेत्र संगड़ाह के संरक्षित वन क्षेत्र थियान में देवदार के 114 पेड़ों के कटान पर जहां पुलिस में एफ आई आर दर्ज हुई है सम्बन्धित वन बीट गार्ड को विभाग ने निलंबित कर दिया है
देवदार के 114 पेड़ों के कटान को लेकर पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मामले की तहकीकात जारी है काटे गए पेड़ों की लकड़ी को बरामद करने के लिए भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

डी एफ ओ रेणुका उर्वशी ठाकुर के नेतृत्व में टीम द्वारा साध लगते गावों व बस्तियों मे काटी गई लकड़ी बरामद करने के लिए तलाशी ली गई।‌ इस मामले मे अब तक विभाग द्वारा करीब 135 स्लीपर बरामद किए जा चुके हैं। तथा तफ्तीश जारी रहेगी उर्वशी ठाकुर ने पेड़ कटान मामले में वन इश्क को निलंबित करने की पुष्टी की उधर उपमंडल पुलिस अधिकारी संगड़ाह शक्ति सिंह ने मामले की पुष्टि की तथा कहा कि मामले की जांच जारी है।