पंजाब के पूर्व ट्रांसपोर्ट मंत्री ”राजा वड़िंग” राडार पर, 30 करोड़ से अधिक सरकार को लगाया चूना

Share this post

पंजाब के पूर्व ट्रांसपोर्ट मंत्री ”राजा वड़िंग” राडार पर, 30 करोड़ से अधिक सरकार को लगाया चूना

देवभूमि न्यूज डेस्क
पंजाब

पूर्व परविहन मंत्री व मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग पर आरोप लगाए गए हैं। ये आरोप राजा वड़िंग पर राजस्थान से बनवाई बसों की बॉडी को लेकर लगे हैं। कहा जा रहा है कि बसों की बॉडी बनाने में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है जिसे लेकर राजा वड़िंग राडार पर नजर आ रहे हैं। यह बॉडी 840 सरकारी बसों को लगाई गई थी। बताया जा रहा है लगभग 30 करोड़ 24 लाख रुपए का चूना सरकारी खजाने को लगाया गया है। ट्रांसपोर्ट मंत्री पर प्रति बस 3 लाख रुपए से अधिक अदा करने के इल्जाम हैं। आपको बता दें कि इस घोटाले का पर्दाफाश आर.टी.आई. के जरिए हुआ है। ट्रांसपोर्टर सन्नी ढिल्लों ने आर.टी.आई. डाली थी। सूत्रों के अनुसार सरकार यह सारी जांच विजिलेंस को सौंपने की तैयारी कर रही है। 
दूसरी तरफ राजा वड़िंग का अहम बयान भी सामने आया है कि उन्होंने अपने पर लगे सारे आरोपों को बेवुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि चाहे जिस किसी भी जांच करवा ले वह तैयार हैं। राजा वड़िंग ने कहा कि सरकार यह सारा काम बदलाखोरी की नीति के तहत कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार के पास कोई पुख्ता सबूत है तो वह कार्रवाई करे