सोलन में इनरव्हील क्लब ने मनाया डाक्टर डे-डॉक्टरों को किया सम्मानित

Share this post

सोलन में इनरव्हील क्लब ने मनाया डाक्टर डे-डॉक्टरों को किया सम्मानित

देवभूमि न्यूज डेस्क
यशपाल कपूर
सोलन

इनरव्हील क्लब सोलन ने डॉक्टर डे मनाया। इस मौके पर इनरव्हील क्लब सोलन की प्रधान सविता शर्मा ने ईएसआई अस्पताल चंबाघाट की सीनियर डाक्टर सविता अग्रवाल और दंत चिकित्सक डाक्टर भावना को समृतिचिन्ह और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस मौके क्लब की सचिव कल्पना परमार, गरिमा, संतोष कालरा, मंजू शर्मा, ऊषा विज, सुमन कंवर समेत अन्य मौजूद रही।

इस मौके पर बोलते हुए इनरव्हील क्लब की प्रधान सविता शर्मा ने बताया कि क्लब निरामया प्रजोक्ट के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब की एडिटर नलिनी चौहान ने बताया कि इस मौके पर ईएसआई सोलन की डाक्टर सविता अग्रवाल ने सोलन के सब्जी मंडी के समीप स्लम एरिया में रहने वाले लोगों को हैल्थ एंड हाईजीन के बारे में जागरूक किया और उन्हें स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि स्वच्छता अपनाकर हम कितनी बीमारियों से बच सकते हैं। डाक्टर अग्रवाल ने इस मौके पर स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों, महिलाओं व बुजुर्ग के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें निशुल्क दवाएं भी वितरित की।

इस मौके पर क्लब की ओर से स्लम एरिया में रहने वाले सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई। इस मौके पर स्लम बस्ती के वरिष्ठ नागरिक बालू राम ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर स्लम एरिया में रहने वाले रमेश कुमार, राजू व सुरजीत ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से उनके समाज में जहां जागरूकता आएगी, वहीं उन्हें इस बात का भी एहसास होता कि समाज उनके साथ खड़ा है।