पंजाब में तीन सौ यूनिट बिजली फ्री,600 यूनिट से ऊपर की खपत पर आएगा पूरा बिल
देवभूमि न्यूज डेस्क
पंजाब
आम आदमी पार्टी द्वारा सत्ता में आने से पहले मुफ्त बिजली देने का जो वादा किया गया था, वह वादा 1 जुलाई से लागू हो चुका है लेकिन मुफ्त बिजली की सुविधा देने का क्या सिस्टम बनाया गया है, इस संबंधी सर्कुलर जारी न होने से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। विभागीय अधिकारी भी सर्कुलर आने का इंतजार कर रहे हैं

क्योंकि बिल माफी की घोषणा को लेकर भी स्थिति अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाई है जिसके चलते विभाग ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का काम भी रोका हुआ है।
जानकारी के मुताबिक उपभोक्ताओं को एक महीने का 300 यूनिट मुफ्त दिया जाएगा व बिल बनने की प्रक्रिया के मुताबिक 2 महीने बाद आने वाले बिल में 600 यूनिट बिजली माफी दी जाएगी। बिजली उपभोक्ता यदि 600 यूनिट से ऊपर बिजली की खपत करता है तो उसे 600 यूनिट का भी भुगतान करना पड़ेगा। इस मुताबिक जिस उपभोक्ता का 600 यूनिट का बिल बनेगा वह माफ होगा व 601 यूनिट का बिल बनने पर पूरे बिल का भुगतान करना होगा।
मुफ्त बिजली की सुविधा का पहले से लाभ उठा रहे उपभोक्ताओं के लिए राहत रहेगी जिन व्यक्तियों ने आरक्षित कैटेगरी का सर्टिफिकेट देकर मीटर अप्लाई किया गया है, उन्हें 600 यूनिट से ऊपर आने वाले बिल का भुगतान करना होगा। इस तरह से यदि उक्त उपभोक्ता 650 यूनिट की खपत करते हैं तो उन्हें केवल 50 यूनिट की अदायगी करनी होगी। यह सुविधा केवल 1 किलोवाट तक वाले उपभोक्ताओं पर लागू होगी।
वहीं बिजली माफी को लेकर भी स्थिति क्लीयर नहीं हुई है। सरकार द्वारा कुछ माह पहले तक जारी आदेशों के मुताबिक 2 किलोवाट तक वाले उपभोक्ताओं का दिसंबर तक का बिल माफ किया गया था। अब बताया जा रहा है कि 7 किलोवाट तक वाले उपभोक्ताओं का दिसंबर तक का बिल माफ हो जाएगा। जिन उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा करवाया जा चुका है उन्हें कोई सुविधा मिलेगी या नहीं यह बात पर भी अभी असमंजस बना हुआ है।
विभाग द्वारा इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कनेक्शन काटने का काम रोके जाने से राजस्व एकत्रित होने पर भी ब्रेक लगी हुई है। विभाग की लिस्टें तैयार है, सर्कुलर जारी होने के बाद दिसंबर तक का बिल माफ करके बनती राशि वसूल की जाएगी।
सर्कुलर आने तक कुछ भी कहना जल्दी होगी: चीफ इंजी.
नॉर्थ जोन के चीफ इंजी. दविंदर शर्मा ने कहा कि सरकार ने जो फैसला लिया है, उसे लेकर पावरकॉम के हैड ऑफिस पटियाला से सर्कुलर जारी किया जाएगा। जब तक सर्कुलर नहीं आ जाता इस बारे में कुछ भी कहना जल्दी होगी। जो फैसला लिया जाएगा उसे लागू करवाने में देरी नहीं की जाएगी। संबंधित उपभोक्ताओं को 1 जुलाई से मुफ्त बिजली की सुविधा शुरू हो चुकी है।