ठाकुर हर्षवर्धन चौहान की ईमानदार व स्वच्छ छवि को कोई धूमिल नही कर सकता :सुनील चौहान

Share this post

ठाकुर हर्षवर्धन चौहान की ईमानदार व स्वच्छ छवि को कोई धूमिल नही कर सकता :सुनील चौहान

देवभुमि न्यूज डेस्क
सिरमौर/नाहन

सिरमौर जिला के पूर्व कांग्रेस मीडिया व सोशल इंजार्ज सुनील चौहान
ने कहा कि शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर काँग्रेस के विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान की छवि खराब करने का भरपूर षड्यंत्र रच रहे है जिसे कभी भी कामयाब नही होने देंगे
उन्होंने शिलाई के पूर्व भाजपा विधायक बलदेव तोमर पर निशाना साधते हुए कहा कि मेहमान छोटा हो या बड़ा हो जब किसी के घर मे आता है तो उसका स्वागत किया जाता है ये कांग्रेस के संस्कार है बीजेपी की तरह थोड़ी है जब स्वर्गीय राजा बीरभद्र सिंह शिलाई आएं थे और रोनाहट कॉलेज दिया था तो आप के कार्यकर्ताओ ने उनका पुतला जलाया था राजा साहब का वह भी आपके कहने पर ,जो की निंदनीय था

आप बोल रहे है विक्रमादित्य एक बार के विधायक है उनके लिए खड़े नही रहना चाहिए था आप बताइए पवन राणा के लिए आप खड़े कियों रहते है वो तो एक बार के विधायक भी नही है ,यहां तक अगर नड्डा के बेटे शिलाई आते तो आप उनके लिए खड़े रहते जो अभी 1 में न 2 में, आप ये समझ रहे है कि में मुख्यमंत्री का दोस्त हूँ तो में ही मुख्यमंत्री हूँ इसलिए ज्यादा उछलो मत शिलाई की जनता सब जानती है दूसरी बात आप कबूल रहे है कि जब आप विधायक थे आपके भाई और परिवार की जेसीबी ने पंचायत में काम किया फिर पैसे उनके खाते में आएं तोमर साहब ये बताइए की शिलाई में आपके पास ही जेसीबी है या आपके परिवार के पास ही है बाकी के पास नही है क्या जेसीबी ,ये सब जनता जानती है और आप बोल रहे चार मंजिल मकान है तोमर साहब आपका ज्ञान और दुरस्त कर दूं अगर आप गए नही तो मेरे साथ चलना फिर गिन लेना कितने मंजिल है
दूसरी बात आप एक बार विधायक बने दूसरी बार चैयरमैन तो आप बताइए ,पेट्रोल पम्म ,शिलाइ कॉम्प्लेक्स पांवटा आलीशान मकान ,3 या 4 क्रेशर
गोंदपुर में फेक्टरी ,और पता नही कितनी जगह पार्टनरशिप है आपके पास 8 सालो में कहाँ से आया इतना पैसा आया इसलिए दुसरो पर इल्जाम लगाने से ही पहले खुद को देखो , राजा विक्रमादित्य का स्वागत इसलिए किया कि विक्रमादित्य रोजगार संघर्ष यात्रा के चैयरमैन है पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष है ,और उनके पुत्र है जिन्होने हिमाचल को एक नई दिशा व दशा दी, जिन्होंने शिलाई में स्कूल कॉलेज दिए जहां हम आप पढ़े अस्पताल दिए सड़के दी ,

कफोटा की रैली नही महारैली देखकर आप बौखला गए है इसलिए अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे है
ठाकुर हर्षवर्धन चौहान की छवि ईमानदार व स्वच्छ है आप इनकी छवि को कभी भी धूमिल नही कर पाओगे चाहे कितने षड्यंत्र रच लो , आप बोल रहे है कि ऐसा है तैसा है पॉल्यूशन की एनओसी नही है तो तोमर साहब सरकार आपकी आप सरकार में चैयरमैन ,मुख्यमंत्री आपके घर का है, फिर जांच क्यों नही करवाते ,पर आपको पता है ऐसा कुछ नही है इसलिये आप कफोटा की महारैली देखकर तैश में आकर बयान बाजी कर रहे है , जब आपके मुख्यमंत्री ही मंच से बोल गए कि हर्षवर्धन चौहान जैसा ईमानदार नेता नही है कोई ,और हम नही शिलाई बीजेपी के नेता और हिमाचल के कई बीजेपी मंत्री कह चुके है कि हर्षवर्धन चौहान ईमानदार नेता है ,जो इनकी सबसे बड़ी पूंजी है आप ने कफोटा की रैली देखकर ये भाप लिया कि चुनाव जितना मुश्किल है हार पक्की है ,
इसलिए आप बेतुकी व्यान बाजी कर रहे है ,जिसका कोई औचित्य नही है , शिलाई कांग्रेस का गढ़ है और रहेगा ,