आतंकी निशाने पर गुलाम नबी आजाद, टीआरएफ ने दी धमकी, दीवारों पर लगाए पोस्टर
देवभूमि न्यूज डेस्क
नई दिल्ली
गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस छोड़ने के बाद अपनी पार्टी बनाने का फैसला लिया है। गुलाम नबी को आतंकी गुट ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ ने धमकी दी है। टीआरएफ ने इंटरनेट पर एक पोस्टर जारी करते हुए लिखा है कि जम्मू-कश्मीर की राजनीति में उनकी एंट्री एक सोची-समझी रणनीति से हुई है।

आंतकी गुट ने यह भी कहा कि पार्टी छोड़ने से पहले गुलाम नबी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सलाहकार अजित डोभाल के साथ बंद कमरे में एक बैठक कर प्लान बनाया। टीआरएफ गुट इस पोस्टर को कई स्थानों पर दीवारों पर भी लगाया है। इस पोस्टर में लिखा हे कि एनएसए अजित डोभाल और भाजपा ने अपने सियासी विचारधारा के लिए पहले विस्थापित कश्मीरी पंडित कार्ड खेला और आजाद का इस्तेमाल किया, यह काम अब भी जारी है।
टीआरएफ की इस धमकी के बाद आजाद की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। आजाद इन दिनों कश्मीर दौरे पर हैं। कांग्रेस छोड़ने के बाद नई पार्टी की घोषणा करने से पहले वह विभिन्न जिलों में जाकर वहां के प्रतिनिधिमंडलों से मिल रहे हैं।