कैप्टन की करीबी अरुसा आलम निजी जिंदगी को लेकर करेंगी कई नए खुलासे
देवभूमि न्यूज डेस्क
पंजाब/चंडीगढ़
पाकिस्तान की रहने वाली अरुसा आलम का नाम तो आपने सुना ही होगा, जोकि पाकिस्तान की एक मशहूर पत्रकार रही है। बताया जा रहा है कि अब अरुसा अपनी निजी ज़िंदगी पर एक किताब, लिखने जा रही है, जिसमें वह अपने सबसे करीबी दोस्त पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन के बारे में कई बड़े खुलासे कर सकती हैं।
अरूसा आलम द्वारा लिखी जा रही अपनी निजी जिंदगी की किताब में कई रहस्यों को उजागर किया गया है। अरुसा ने अपनी किताब में अपनी जिंदगी के हर पल को दर्शाया है कि वह कैसे पत्रकारिता में कैसे आईं और कौन-कौन से मुकाम हासिल किए।

बता दें कि अरुसा की कैप्टन की काफी गहरी दोस्ती रही है। हालांकि कैप्टन अमरेंद्र सिंह को अरुसा के साथ संबंध रखने पर काफी विरोध का सामना भी करना पड़ा था। कैप्टन अमरिंदर और अरूसा आलम के बेहद करीबी रिश्ते रहे हैं जिन पर कैप्टन को काफी सारे सवालों के जवाब देने पड़े थे।