मुख्यमंत्री भगवंत मान व केबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल के विरुद्ध शिकायत
देवभूमि न्यूज डेस्क
पंजाब/संगरूर
संगरूर से सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान के बेटे ईमान सिंह मान ने जमीन विवाद में चंडीगढ़ जिला अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अपने ऊपर लगे 125 एकड़ जमीन पर कब्जे के आरोप के मामले में शुक्रवार को जिला अदालत में मुख्यमंत्री भगवंत मान और कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अदालत ने सुनवाई के लिए पांच नवंबर की तारीख तय की है।

वकील भगौती सिंह ने कहा कि ईमान सिंह पर पंचायती जमीन पर कब्जे का आरोप झूठा है। मान सिंह ने पटवारी से लिखित में सत्यापन कराया है कि उनके पास पांच बीघा, 14 बिस्वा जमीन है। इस जमीन को मान के दादा ने उन्हें उपहार के तौर पर दिया था। वकील ने कहा कि पंचायत मंत्री की ओर से शिरोमणि अकाली दल अमृतसर व पार्टी प्रधान सांसद सिमरनजीत सिंह मान को जानबूझकर बदनाम करने की साजिश की गई है। भगौती सिंह ने बताया कि 29 जुलाई को न्यू चंडीगढ़ में एक प्रेसवार्ता के दौरान पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा था कि सिमरनजीत सिंह मान के बेटे ईमान सिंह मान ने पंचायत की 125 एकड़ जमीन पर कब्जा कर रखा था जिसे मुक्त कराने का मंत्री ने दावा किया था।
इस पर आपत्ति जताते हुए दूसरी प्रेसवार्ता में ईमान सिंह मान ने कहा था कि अगर पंचायत मंत्री के पास 125 एकड़ भूमि मेरे नाम पर होने और उसे छुड़वाने से संबंधित कोई दस्तावेज है तो उजागर करें। ऐसा न करने पर शिरोमणि अकाली दल अमृतसर पंजाब सरकार के खिलाफ अदालत में अवमानना याचिका दर्ज करेगी।