योगी पर अभद्र टिप्पणी व कन्या पूजन की फोटो का उड़ाया था मजाक-सपा नेता गिरफ्तार

Share this post

योगी पर अभद्र टिप्पणी व कन्या पूजन की फोटो का उड़ाया था मजाक-सपा नेता गिरफ्तार

देवभूमि न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश/गोरखपुर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में रामगढ़ताल पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी सपा नेता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कन्या पूजन की फोटो लगाकर अभद्र टिप्पणी की थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।

जेल भेजा गया आरोपी सपा नेता राहुल यादव रामगढ़ताल इलाके के कजाकपुर गांव का निवासी है। उसने सीएम योगी आदित्यनाथ के कन्या पूजन से संबंधित एक फोटो सोशल मीडिया पर लगाते हुए लिखा था कि बच्ची डर रही है, क्योंकि भगवा पहनकर ही रावण भी आए थे। इस अभद्र टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई