शिलाई क्षेत्र की पंचायत दिग्वा में एकल नारी शक्ति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन

Share this post

देवभूमि न्यूज डेस्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
शिलाई

सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल में एकल नारी शक्ति सँगठन की त्रैमासिक बैठक ग्राम पंचायत दिग्वा में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सँगठन की कार्यकर्ता करिश्मा ने की बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं को लेकर महिलाओं को जानकारी दी गई ताकि वह समय पर उनका लाभ उठा सके !

करिश्मा ने बताया कि सँगठन एकल महिलाओं में तलाकशुदा व विधवा आदि महिलाए शामिल रहती है। उनके लिए काम करती है और घरेलू हिंसा या अत्याचार के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर महिलाओं को खेल भी खिलाया गया