पावंटा साहिब में मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर की अध्यक्षता में शुरू हुआ भाजपा का सदस्यता अभियान

Share this post

देवभूमि न्यूज डेस्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
पावंटा साहिब

भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर जी की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान कार्यशाला का सफल आयोजन सबसे पहले दीप प्रज्वलित करके हुआ जिसमें विशेष तौर पर पूर्व ऊर्जा मंत्री वर्तमान लोकप्रिय विधायक सुखराम चौधरी जी और यूवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज उपस्थित रहे और सदस्यता अभियान के प्रभारी रामेश्वर शर्मा,प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रभारी संजीव बसटा मौजूद रहे
सुखराम चौधरी ने सबसे पहले सबने शहीद असीस चौहान के नाम 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी और असीस चौहान अमर रहे अमर रहे के नारे लगाए और कहा की देश के प्रधान मंत्री परम श्रद्धेय नरेंद्र मोदी जी 1 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से सदस्यता ग्रहण करेंगे

उसके बाद 2 तारीख से सभी भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता मिस कॉल 8800002024 करने के बाद ,एक लिंक आयेगा उस पर जाकर आप अपना पूरा पता डालने के बाद अपनी सदस्यता ग्रहण कर सकते है ।और कुछ लोग फार्म के माध्यम से भी सदस्यता ग्रहण कर सकते है ।
तिलक जी ने कहा की सबने मिलकर इस महा पर्व को देश भर में चलाना है और सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ को और बूथ पर सभी महिलाओं को भी इस पर्व मैं सामिल करना है। ताकि हर बूथ पर 200 से अधिक लोगों को सदस्यता ग्रहण समारोह में शामिल करना है।और भारतीए जनता पार्टी के कार्यकता के रूप मै ग्रहण करनी है और बधाई भी देनी है।


मंडल महामंत्री हितेंद्र कुमार, दिनेश चौधरी,यूवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत चौधरी, महामंत्री तरनजीत गील, प्रदेश ओबीसी महामंत्री सुभाष चौधरी,अजय मेहता,राहुल चौधरी पवन चौधरी,अभिषेक अग्रवाल ,कलम तोमर,राकेश कुमार ,प्रधान सुरेश कुमार,बलबीर धीमान,सुंदर सिंह , तोता राम शर्मा , अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष समसेर अली ,महिला मोर्चा अध्यक्ष रीना चौधरी,सुरेखा चौधरी,सरिता ठाकुर,त्रिशला चौधरी,हितेंद्र कुमार,मंडल मीडिया प्रभारी सुखविंदर चौधरी ,अनिल कुमार, बंटी चौहान ,केशव ,राजेश कुमार,विशाल कुमार हेमराज सभी भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष , पालक , बी एल ए और सभी मुख्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।