पिता का साया उठने पर अखिलेश हुए भावुक कहा पहली बार लगा बिन सूरज के उगा सवेरा

Share this post

पिता का साया उठने पर अखिलेश हुए भावुक कहा पहली बार लगा बिन सूरज के उगा सवेरा

देवभूमि न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश/सैफई

उत्तर प्रदेश के तीन बार रहे मुख्यमंत्री धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव पिछले कल पंचतत्व में विलीन हो गए

आज सुबह पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने पिता के बिना पहली सुबह की भावना व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि आज पहली बार ऐसा लगा है कि बिन सूरज के सवेरा उगा है। अखिलेश यादव ने दो फोटो ट्वीट करने के साथ कैप्शन लिखा, ‘आज पहली बार लगा… बिन सूरज के उगा सवेरा.’ पहली फोटो में अखिलेश यादव मुलायम की जलती हुई चिता को प्रणाम कर रहे हैं तो वहीं दूसरी फोटो में अखिलेश कुछ लोगों के साथ मुलायम सिंह के अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे हुए हैं।