खड़काहं गावँ के युवाओं ने दिया हाटी समिति को 11 हजार रुपये अंशदान
देवभूमि न्यूज डेस्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कार्तिकेय तोमर-शिलाई
सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई की ग्राम पंचायत रास्त के रोनहाट में केंद्रीय हाटी समिति व शिलाई हाटी समिति की एक बैठक रोनहाट लोक निर्माण विश्राम गृह में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष दलीप सिंह चौहान की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई
बैठक में लाधि बेल्ट उप-तहसील रोनहाट की 15 ग्राम पंचायतों के मौजिज लोग व युवा मौजूद रहे बैठक में हाटी समुदाय को जनजाति के अधिकार के विषय मे अभी तक हुई प्रगति,हाई कोर्ट में चल रही सुनवाई के बारे में तथा हाटी समिति की भावी रणनीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई बैठक में उपस्तिथ लोगो ने अपने सुझाव भी रखे तथा एक स्वर में हाटी जनजाति की कानूनी लड़ाई को लड़ने के लिए आर्थिक व सामाजिक सहयोग देने का संकल्प लिया उपस्तिथ लोगो ने समिति को अंशदान भी किया खड़कांह गावँ के युवाओं ने हाटी समिति को ग्यारह हजार राशि का अंशदान किया समिति पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि जनता से मिल रहे आर्थिक सहयोग का सदुपयोग हाटी जनता को जनजाति का कानूनी अधिकार दिलाने के लिए पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ किया जाएगा
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि रोनहाट में हाटी यूनिट के चुनाव आगामी 15 सितंबर को करवाए जाएंगे
बैठक में केंद्रीय हाटी समिति के महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री,रण सिंह चौहान,शिवानन्द शर्मा,अत्तर सिंह नेगी,रमेश चौहान,आत्माराम शर्मा,हीरा सिंह बरफाइक,रत्न सिंह तोमर,दलीप सिंह नेगी,राजेन्द्र सिंह ने अपने विचार साँझा किए स्थानीय लोगो मे दलीप चौहान पूर्व प्रधान व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष,पूर्व प्रधान दलीप पोजटा, वीरेंद्र शर्मा,गंगाराम सिंगटा, हरिसिंह चौहान,जालम सिंह शर्मा,लाल सिंह पोजटा, गुमान सिंह पोजटा, यशपाल शर्मा सहित अन्य लोग उपस्तिथ रहे