महाकालेश्वर मंदिर का इतिहास
*देवभूमि न्यूज डेस्क*
सन 1235 में महाकालेश्वर मंदिर को दिल्ली के सुल्तान इल्तुतमिश ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था। महाकाल ज्योतिर्लिंग को आक्रांताओं से सुरक्षित रखने लिए करीब 550 वर्षों तक पास ही के एक कुएं में छुपाया रखा ।
मराठा शूरवीर श्रीमंत राणोजी राव सिंधिया ने मुग़लों को पराजित कर अपना शासन 1732 में उज्जैन में स्थापित किया था।
राणोजी महाराज ने श्री बाबा महाकाल ज्योतिर्लिंग को कोटि तीर्थ कुंड से निकाल, महाकाल मंदिर का पुनः निर्माण करवाया और महाकाल ज्योतिर्लिंग को मंदिर दोबारा स्थापित किया। राणोजी राव सिंधिया द्वारा बनवाए महाकाल मंदिर का एक पुराना फ़ोटो साझा कर रहा हूँ।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा “महाकाल लोक” का लोकार्पण इस ऐतिहासिक कथा की याद दिलाता है।