करवा चौथ पर विशेष*

Share this post

*करवा चौथ पर विशेष*
*देवभूमि न्यूज डेस्क*
🌐❣️◼️ *करवाचौथ का महत्व ,इतिहास व कथा…!!!*
➡️✡ *करवाचौथ का इतिहास:-*
🌐👉🏾 जब देवताओं और असुरों के बीच युद्ध हो रहा था तब ब्रह्माजी ने सभी देवताओं की पत्नियों को अपने पति के विजयी होने के लिए व्रत रखने का सुझाव दिया था जिसके बाद से करवा चौथ का व्रत मनाया जाने लगा।

➡️✡ *करवाचौथ के व्रत का महत्व:-*
🌐👉🏾 करवा चौथ का व्रत सुहागन महिलाओं के द्वारा अपने पति की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और जीवन में तरक्की के लिए किया जाता है। हालांकि, कई कुंवारी कन्याएँ मनपसंद जीवनसाथी पाने के लिए इस व्रत को रखती हैं।
➡️◼️ *पृथ्वी पर कैसे शुरू हुआ करवा_चौथ का व्रत, इन्होंने किया था पहली बार????*
➡️✡ *करवा चौथ का व्रत पूरे ब्रह्मांड में सबसे पहले किसने किया:-*
🌐👉🏾 प्राचीन समय में करवा नाम की एक पतिव्रता स्त्री थी। वह अपने पति के साथ नदी किनारे बसे एक गांव में रहती थी। उसका पति काफी उम्रदराज था। एक दिन वह नदी में स्नान करने गया। नदी में नहाते समय एक मगरमच्छ ने उसका पैर पकड़ लिया और निगलने के लिए उसे अपनी तरफ खींचने लगा।
इस पर वह अपनी पत्नी का नाम लेकर ‘करवा-करवा’ चिल्लाकर अपनी पत्नी को सहायता के लिए पुकारने लगा।
करवा पतिव्रता स्त्री थी और उसके सतीत्व में बहुत बल था।
जैसे ही उसने अपने पति की आवाज सुनी, करवा दौड़कर अपने पति के पास पहुंची।
उसने अपने पति का पैर मगर के मुंह में देखकर अपनी सूती साड़ी से एक धागा निकाला और अपने तपोबल की आन देकर उस मगरमच्छ को कच्चे धागे से ही बांध दिया।
मगरमच्छ को उस सूत के धागे से बांधने के बाद करवा यमराज के पास पहुंची।
यमराज उस समय भगवान चित्रगुप्त के खाते देख रहे थे। करवा अपने हाथ में लाई हुई सात सीकों को झाड़ने लगी।
इससे यमराज के खाते इधर-उधर बिखर गए। उनका ध्यान करवा पर पड़ा।
यमराज ने रुष्ट होते हुए पूछा ‘देवी तुम क्या चाहती हो?’ इस पर करवा ने कहा कि यमराज एक मगर ने मेरे पति का पैर पकड़ लिया है, आप अपनी शक्ति से उस मगर को मृत्युदंड देकर अपने लोक नरक में ले जाओ।
इस पर यमराज ने कहा कि मगरमच्छ की आयु अभी शेष है, समय से पहले मैं उसे मृत्यु नहीं दे सकता। इस पर करवा ने कहा ‘यदि आप मगरमच्छ को मारकर, मेरे पति को चिरायु होने का वरदान नहीं देगें तो मैं अपने तपोबल से आपको नष्ट होने का शाप दूंगी।’
करवा की बात सुनकर चित्रगुप्त सोच में पड़ गए। क्योंकि वह करवा के सतीत्व के कारण न तो उसे शाप दे सकते थे और न ही उसके वचन की अनदेखा कर सकते थे।
तब उन्होंने मगरमच्छ को असमय ही यमलोक भेज दिया और करवा के पति को लंबी आयु का वरदान दिया। साथ ही चित्रगुप्त ने करवा को आशीर्वाद दिया कि तुम्हारा जीवन सुख और समृद्धि से भरपूर होगा।
हे करवा! आज तुमने अपने पति के जीवन की रक्षा अपने तपोबल से की है, मैं वरदान देता हूं कि इस तिथि पर जो भी महिला पूर्ण विश्वास और आस्था से व्रत और पूजन करेगी, मैं उसके सौभाग्य की रक्षा करूंगा।
करवा के तप के कारण भगवान चित्रगुप्त ने सौभाग्य की रक्षा का आशीर्वाद दिया और उस दिन कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (चौथ) तिथि होने कारण, करवा और चौथ के मिलने से इस व्रत का नाम करवाचौथ पड़ा। इस तरह मां करवा वह पहली महिला हैं, जिन्होंने सुहाग की रक्षा के इस व्रत को न केवल पहली बार किया बल्कि इसकी शुरुआत भी की।
इस व्रत को करने के बाद शाम को पूजा करते समय माता करवा की यह कथा पढ़ें। साथ ही माता करवा से विनती करें कि हे मां करवा जिस प्रकार आपने अपने सुहाग और सौभाग्य की रक्षा की, उसी तरह हमारे सुहाग की रक्षा करना। भगवान चित्रगुप्त और यमराज से विनती करें कि हे प्रभु जो वचन आपने माता_करवा को दिया था, उसका निर्वाह करते हुए हमारे व्रत को स्वीकार कर हमारे सौभाग्य की रक्षा करना।
इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण के कहने पर द्रौपदी ने अर्जुन के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था। इस व्रत के बारे में वराह_पुराण में उल्लेख मिलता है।
➡️✡ *करवा चौथ से जुड़े जरूरी नियम:-*
🌐👉🏾करवा चौथ का व्रत सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक रखा जाता है. ऐसे में यदि कोई महिला दिन भर निर्जल रखे जाने वाले करवा चौथ व्रत से पहले एनर्जी से जुड़ी चीज का सेवन करना चाहती हैं तो वह सूर्योदय से पहले उस चीज को ग्रहण कर सकती हैं.
🌐👉🏾करवा चौथ व्रत के दिन 16 श्रृंगार करके पूजा करने की परंपरा है, लेकिन ऐसा करते समय रंगों का चयन करते समय विशेष ख्याल रखें. करवा चौथ व्रत में भूलकर भी काले या सफेद रंग के कपड़े न पहनें क्योंकि इसे अशुभ मानाा गया है. करवा चौथ पर उजले रंग के नारंगी, लाल, पिंक, पीले आदि रंग के कपड़े ही पहनें.
🌐👉🏾करवा चौथ की पूजा सायंकाल से लगभग एक घंटा पूर्व उत्तर-पूर्व दिशा यानि ईशान कोण की ओर मुख करके करनी चाहिए. इसके बाद चंद्रोदय के समय उनका पूजन करते हुए अर्घ्य देना चाहिए.
🌐👉🏾करवा चौथ व्रत वाले दिन इस व्रत से जुड़ी कथा को पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ अवश्य कहना या फिर सुनना चाहिए.
🌐👉🏾करवा चौथ व्रत की कथा सुनने के बाद सुहागिन महिला को अपनी सास को बायना देना चाहिए.
🌐👉🏾करवा चौथ व्रत को अमूमन सुहागिन स्त्रियां ही व्रत रखती हैं, लेकिन यदि किसी कन्या का विवाह तय हो चुका है तो वह वह भी अपने होने वाले पति के नाम का करवा चौथ व्रत रख सकती है, लेकिन उसे चंद्र दर्शन की बजाय तारों को देखकर व्रत खोलना चाहिए.
🌐👉🏾करवा चौथ के दिन किसी पर क्रोध या किसी के साथ विवाद नहीं करना चाहिए. करवा चाैथ पर व्रत राने वाली महिला को किसी को अपशब्द या दिल दुखाने वाली बात भी नहीं बोलनी चाहिए.
🌐👉🏾करवा चौथ व्रत के दिन व्रत को खोलने के लिए बनाए गए भोजन में लहसुन-प्याज जैसी तामसिक चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए और इसे ग्रहण करने से पहले अपने पति को इसे खाने के लिए देना चाहिए.
🌐👉🏾करवा चौथ के दिन पूजा के बाद विशेष रूप से अपने माता-पिता या फिर उनके समान स्त्री या पुरुष और अपने पति का आशीर्वाद लेना चाहिए.
🌐👉🏾करवा चौथ के दिन किसी को दूध, दही, चावल या उजले वस्त्र दान नहीं देना चाहिए. 🌐❣️🌻 *हरि ॐ* 🌻❣️🌐