*देवभूमि न्यूज 24.इन*
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
⭕ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसी चीजों का जिक्र किया गया है, जो घर में मौजूद होती है और उन्हीं के कुछ उपाय जीवन में आ रही समस्याओं को दूर करते हैं. इन्हीं में से एक है तांबे का लोटा. वास्तु में तांबे के लोटे से जुड़े कुछ उपायों के बारे में बताया गया है, जो आर्थिक समस्याओं को दूर करते हैं.
व्यक्ति का जीवन समस्याओं से भरा हुआ है. ज्योतिष शास्त्र में इन समस्याओं से निजात पाने के लिए कई उपायों का जिक्र किया गया है. इन उपायों को विधिपूर्वक करने से व्यक्ति के जीवन में समस्याओं का अंत होता है और खुशियों का आगमन होता है. बता दें कि पूजा में प्रयोग होने वाले तांबे के कलश से भी व्यक्ति के जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है. जानें इन उपायों के बारे में.
⚱️तांबे के कलश से दूर होगी हर समस्या
____________________
⚜️आर्थिक तंगी को करता है दूर
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
अगर व्यापार या नौकरी में मन लगा कर काम करने से भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में सुबह उठकर तांबे के कलश में पानी लेकर सूर्य देव को जल अर्पण करें. इससे सारी समस्याओं का निवारण हो जाएगा.
⚜️निर्विघ्न पूरे होंगे काम
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
अगर किसी व्यक्ति के कड़ी मेहनत के बाद भी उसका कोई काम पूरा नहीं हो पा रहा तो इस समस्या का निवारण भी तांबे के कलश में ही है. रात को सोते समय तांबे के कलश में पानी भरकर उसमें चुटकी भर सिंदूर मिला दें. उसके बाद अगली सुबह इसे तुलसी के पौधे में अर्पित कर दें. फिर देखे सारे रुके कार्य पूरे हो जाएंगे.
⚜️नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
अगर किसी के घर में नकारात्मक ऊर्जा फैली हुई है तो तांबे के कलश का इस्तेमाल करें. वास्तु शास्त्र के अनुसार नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा पाने के लिए रात को सोते समय सिरहाने के पास इस कलश में पानी भरकर रख दें. अगली सुबह उठकर इस पानी को किसी पौधे में डाल दें. इससे व्यक्ति के जीवन में दोबारा से खुशहाली वापस आजाएगी.
⚜️घर के कलेश होंगे दूर
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
अगर घर में अशांति फैली हुई है और आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा होता है त ऐसे में तांबे के कलश में पानी, सिंदूर और चावल मिलाकर सूर्य देवता को सुबह-सुबह अर्पित करें. इससे घर के सारे कलेश दूर हो जाएंगे.
*🚩#हरिऊँ🚩*