कफोटा राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के तीसरे दिन स्त्रोत व्यक्ति के रूप में रहे कर्नल जगत सिंह चौहान
देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर
शिलाई
शिलाई क्षेत्र के उपमंडल कफोटा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर चल रहा है! विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य व कार्यक्रम अधिकारी रमेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के तीसरे दिन स्रोत व्यक्ति के रूप में भारतीय सेना में कार्यरत कर्नल जगत चौहान व राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक एवं प्रवक्ता वाणिज्य शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ राम भज शर्मा ने विशेष रूप से स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया !

इस अवसर पर कर्नल जगत चौहान ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप अपने व्यक्तित्व में निखार लाएं तथा समाज के लिए एक मिसाल बने! उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी नशे की ओर अग्रसर हो रही है जिसका भुगतान परिवार व समाज को करना पड़ता है! जिस प्रकार जंगल में बेकार कांटेदार पौधे को दरकिनार किया जाता है,उसी प्रकार समाज भी नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति को अलग-थलग कर देता है! उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में जाए अपने कार्य को उत्कृष्ट बनाएं, अपने चरित्र को उज्जवल बनाएं! समाज में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है उसे भी आप अपने ज्ञानवर्धन करके दूर करने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं!

आपको अच्छा चरित्र बनाना है, इसके लिए आप को अच्छी शिक्षा ग्रहण करना अति आवश्यक है! कर्नल जगत चौहान ने स्वयंसेवक को कहा कि आप निर्भय होकर सामाजिक बुराइयों से भी लड़े और इनके खिलाफ आवाज उठाएं !आप अपने आचरण से ही दूसरों के लिए उदाहरण बन सकते हैं, उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत चरित्र निर्माण के साथ-साथ आप अच्छे समाज निर्माण में भी अपनी भूमिका अदा कर सकते हैं!

सत्र के बाद उन्होंने छात्रों के कई प्रश्नों का उत्तर साधारण शब्दों में दिया! राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक एवं प्रवक्ता वाणिज्य राम भज शर्मा ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से कैसे अपने व्यक्तित्व को सुधारना है उस पर जोर दिया!! राम भज शर्मा ने स्वयंसेवकों को व्यक्तित्व विकास, राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य, प्रतीक चिन्ह,सैद्धांतिक वाक्य एवं नियमित गतिविधियों के तहत वर्ष भर तथा सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान कितना खर्चा किया जाना है की विस्तार से चर्चा की! जिला समन्वयक राम भज शर्मा परियोजना कार्य में स्वयंसेवकों के साथ रहे! प्रोजेक्ट वर्क के तहत स्वयंसेवकों के द्वारा पाब गांव के नजदीक पारंपरिक जल स्रोत की सफाई की गई तथा बाजार जाने वाले रास्ते की भी सफाई की गई तथा जिला समन्वयक राम भथ शर्मा ने जल सरंक्षण के बारे में स्वयंसेवकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी!
तदोपरांत जिला समन्वयक एवं कार्यक्रम अधिकारी रमेश तोमर की अगुवाई में स्वयंसेवकों ने बाजार में एक स्वच्छता रैली निकाली तथा एक छोटी पगडंडी का भी स्वयंसेवकों द्वारा निर्माण किया गया! इसके अतिरिक्त शर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने बाजार में राष्ट्रीय सेवा योजना गीतों के माध्यम से जन समुदाय को जागरूक करने का प्रयास किया गया! इस अवसर पर कश्मीरी ठाकुर, मोहन तोमर, सविता तोमर,सीमा, सेवादार भगत राम शर्मा तथा शिविर में भाग ले रहे सभी स्वयंसेवकों मौजूद रहे!