अग्निवीर तनख्वाह पैकेज के लिए भारतीय सेना ने किया ग्यारह बैंकों से समझौता
देवभूमि न्यूज डेस्क
नई दिल्ली
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारतीय सेना ने अग्निवीरों को नामजदगी करवाने पर बैंकिंग सहूलियतें मुहैया करने के लिए 11 बैंकों के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इनमें भारतीय स्टेट बैंक, एच.डी.एफ.सी. बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आई.डी.बी.आई. बैंक, आई. सी.आई.सी.आई. बैंक, एच.डी.एफ.सी. बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आई.डी.एफ.सी. इनमें फर्स्ट और बंधन बैंक शामिल हैं।
एडजुटेंट जनरल लेफ्टिनेंट जनरल सी. बंसी पोनप्पा की प्रधानगी में 14 अक्तूबर को भारतीय सेना एक समारोह दौरान डायरेक्टर जनरल (एम.पी. एंड पी.एस.) लेफ्टिनेंट जनरल वी. श्रीहरि और बैंकों को सीनियर अधिकारियों द्वारा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। अग्निवीर तनख्वाह पैकेज के तहत दी जाने वाली सहूलियतें और लाभ रक्षा वेतन पैकेज के समान हैं। इसके अलावा बैंकों ने अपनी सेवा पूरी करने वाले अग्निवीरों को उनके उद्यम कौशल को बढ़ाने और बेहतर बनाने पर बेहद कम ब्याज और बिना ब्याज के कर्जा मुहैया करवाने की पेशकश की है। अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों के पहले बैच को जनवरी 2023 तक प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी जाएगी।