सिरमौर की एस आई यू टीम ने सतोन के निकट नाकाबंदी के दौरान बरामद की अवैध शराब
देवभूमि न्यूज डेस्क
सिरमौर
सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा (SIU टीम) ने सतौन पुल के पास नाकाबंदी के दौरान एक गाडी नम्बर HR36F-0070 (Pajero) की डिक्की में रखी 180 बोतलें अंग्रेजी शराब (मार्का गोल्ड व्हिस्की कैप्टन ब्लू – फार सेल इन यू टी चंडीगढ़, 240 बोतलें देसी शराब (मार्का हीर सौंफीर फार सेल इन हरियाणा तथा 276 बोतलें बिय़र फार सेल इन हरियाणा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।
जिसपर उपरोक्त कार स्वार दो व्यक्तियों राहुल, निवासी गांव छोली तहसील बिलासपुर, जिला यमुनानगर हरियाणा तथा चालक के साथ बैठे दुसरे व्यक्ति रविन्द्र कुमार, निवासी गांव सादीपुर, तहसील जगाधरी, जिला यमुनागर हरियाणा के विरुद्ध पुलिस थाना पुरुवाला में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला पंजीकृत किया जाकर मामले में संलिप्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।