नशा धीमा जहर है जो व्यक्ति को अंदर से खोखला कर सम्पूर्ण जीवन कर देता है तबाह – रामभज शर्मा
देवभूमि न्यूज डेस्क
कर्तिकेय तोमर
शिलाई
जिला सिरमौर उपमंडल संगड़ाह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संगड़ाह में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक एवं प्रवक्ता वाणिज्य शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ राम भज शर्मा ने स्रोत व्यक्ति के रूप में शिरकत की!

विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी अंजू तथा अंजीता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला समन्वयक राम भज शर्मा ने शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को नशे से दूर रहना चाहिए क्योंकि नशा एक ऐसा धीमा जहर हैं जो व्यक्ति को अंदर से खोखला कर देता है! और व्यक्ति का संपूर्ण जीवन तबाह हो जाता है! उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य, उद्देश्य, प्रतीक चिन्ह, राष्ट्रीय सेवा योजना बैज, नियमित गतिविधियों एवं सात दिवसीय विशेष शिविर के लिए कितनी ग्रांट वर्ष भर के लिए आती है

उस पर विस्तृत प्रकाश डाला! राम भज शर्मा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि हम सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए! साथ में उन्होंने स्वयसेवकों से कहा कि जो भी स्वयंसेवक राष्ट्रीय सेवा योजना के बैज को धारण कर लेता है उनको 24 घंटे सामाजिक सेवा के लिए तत्पर रहना होता है! इस अवसर पर जिला समन्वयक के सामने शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जी पेश की गई!

इस अवसर पर विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य हृदय राम, प्रवीण कुमार,ओम प्रकाश कार्यक्रम अधिकारी अंजू एवं अंजीता, प्रवक्ता इतिहास गीता शर्मा एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ तथा शिविर में भाग ले रहे सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे!
