सतोंन हिम पब्लिक हाई स्कूल के समर प्रताप का शतरंज में दबदबा

Share this post

सतोंन हिम पब्लिक हाई स्कूल के समर प्रताप का शतरंज में दबदबा

देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर

सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र के सतौन के हिम पब्लिक हाई स्कूल मे पांचवी कक्षा मे पढ़ने वाले समर प्रताप ने अंडर 12 स्टेट टूर्नामेंट में सिरमौर के शतरंज पैनल में सर्वोच्च योगदान देकर अपने जिला सिरमौर को सेकंड रनर अप की ट्रॉफी से किया सम्मानित!

सिरमौर चेस पैनल मे अंक के हिसाब से समर: 3 अंक
सुर्यांश: 2 अंक, अक्षत: 2 अंक, अद्वैत: 2 अंक. हाल ही मे संपन्न कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां मे हुए अंडर 12 टूर्नामेंट में जिला सिरमौर के छात्रों ने 13 ट्रॉफियाँ जीतकर आठवीं बार जिला सिरमौर को आल राउंड बेस्ट के खिताब से नावजा और सिरमौर का दबदबा कायम रखा! विदित हो कि एलिमेंटरी विभाग ने 2019 में पहली बार शतरंज को भी अंडर 12 का हिस्सा बनाया, हालांकि इस दिमागी खेल को सही तरीके से विकसित करने की बहुत गुंजाइशें है!
हाल में हुए अंडर 12 टूर्नामेंट मे शतरंज केटेगरी मे सिरमौर के बच्चों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया! 4 राउंड्स मे सिरमौर जिला के शतरंज पैनल के सभी 4 छात्रों ने कुल 4 जिलों शिमला, मंडी, हमीरपुर व कांगड़ा के साथ कुल हुए मैचेज मे कुल 9 अंक अर्जित किए, जो कि शिमला जिला के 9 अंक के बराबर रहे परंतु स्ट्राइक रेट अधिक होने के कारण जिला शिमला को फस्ट रनर अप घोषित किया गया और सिरमौर को सेकंड रनर अप! शतरंज में जिला कांगड़ा 12 अंको के साथ विनर रहा! सिरमौर शतरंज पैनल के कोचेज सुरेश शर्मा (बॉयज) और सुशील शर्मा(गर्ल्स के अनुसार शतरंज मे छात्रों का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा, जिसे अगली बार के लिए और बेहतर किया जायेगा! इस अंडर 12 खेल कूद प्रतियोगिता में समर प्रताप कुल 4 राउंड्स ( मैचेज) मे से शुरू के 3 राउंड्स तक नाबाद विजेता रहे परंतु अंतिम राउंड (अंतिम मैच) में कांगड़ा जिला के छात्र से पराजित हुए! इस तरह से जिला सिरमौर के 4 छात्रों के शतरंज पैनल में समर प्रताप ने सबसे अधिक 3 अंको का योगदान देकर जिला सिरमौर शिलाई का मान बढ़ाया! गौर तलब हो समर प्रताप कांटी मशवा निवासी हाटी इंद्र सिंह राणा के पुत्र है, जो कि सामाजिक व राजनीति के क्षेत्र मे शिलाई के चर्चित चेहरे हैं!