कोहली के बेहतरीन प्रदर्शन से भारत को जीत,पाकिस्तान को चार विकेट से किया पराजित

Share this post

कोहली के बेहतरीन प्रदर्शन से भारत को जीत,पाकिस्तान को
चार विकेट से किया पराजित

देवभूमि न्यूज डेस्क
नई दिल्ली

भारत को आखिरी दो ओवर में 31 रन बनाने थे। विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर भारत ने मेलबर्न में खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया. भारत को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे जो नाटकीय रहा।

आखिरी गेंद पर भारत ने लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन की पारी खेली. उन्होंने छह चौके और चार छक्के लगाए। आर अश्विन ने विजयी रन बनाए। खराब शुरुआत जीत के लिए 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सातवें ओवर में महज 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए। तब टीम बड़ी मुश्किल में नजर आई। उसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल दूसरे ओवर में नसीम शाह का शिकार हुए। वह केवल चार रन ही बना सके। रोहित शर्मा भी फेल वह भी केवल चार रन ही बना सके। कप्तान रोहित शर्मा चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर इफ्तिखार अहमद की गेंद पर हारिस रऊफ के हाथों लपके गए। सूर्यकुमार यादव के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा. वह 15 रन बनाकर आउट हो गए। हारिस रऊफ ने उन्हें मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया था। छठे ओवर में जब तीसरा विकेट गिरा तो भारत का स्कोर 26 रन था.

सूर्य कुमार की जगह लेने वाले अक्षर पटेल महज तीन गेंद पर विकेट पर बने रहे। वह दो रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। भारत को 31 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा। आखिरी ओवर सनसनी आखिरी ओवर में गेंद मोहम्मद नवाज के हाथ में थी.पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या आउट हुए। पांड्या ने अपनी 40 रनों की पारी में विराट कोहली के साथ 113 रनों की साझेदारी की. उनकी जगह दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने एक रन लिया। दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने दो रन बनए गौतम गंभीर और रोहित शर्मा से की तुलना केएल राहुल को फ्लॉप शो के बावजूद भी ओवर की अगली गेंद पर विराट ने छक्का लगाया। नौ गेंद थी। भारत को आखिरी तीन गेंदों पर छह रन बनाने थे.

अगली गेंद वाइड थी। अब तीन गेंदों में पांच रन चाहिए थे। अगली गेंद पर नवाज ने विराट को बोल्ड किया लेकिन वह उस गेंद पर आउट नहीं हो सके और भारतीय बल्लेबाजों ने तीन रन बनाए। पांचवी गेंद पर दिनेश कार्तिक आउट हो गए.कोहली-पांड्या कमाल 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 45 रन था। भारत को 60 गेंदों में 115 रन बनाने थे।11वें ओवर में भारतीय पारी के 50 रन पूरे हुए. इस ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने नौ रन बनाए। 12वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद नवाज को छह रन पर मिडविकेट बाउंड्री पर भेज दिया. ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली ने छक्का लगाया. ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने एक और छक्का लगाया।
इस ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 20 रन बनाए। 13वें ओवर में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम शाहीन शाह अफरीदी को लेकर आए. चौथी गेंद पर विराट कोहली ने चौका लगाया. इस ओवर में भारत ने नौ रन बनाए। विराट कोहली ने शादाब खान को 14वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया. कोहली इस गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजते हैं.

इस ओवर में भारत के खाते में सात रन जुड़ गए. 15वें ओवर में विराट कोहली ने नसीम शाह की गेंद को बाउंड्री के ऊपर भेज दिया. इस ओवर में भारत ने 10 रन जोड़े और टीम का स्कोर 100 रन हो गया। भारत को आखिरी पांच ओवर में 60 रन बनाने थे। 16वें ओवर में हारिस रऊफ ने भारतीय बल्लेबाजों को बांधे रखा. इस ओवर में छह रन बने।
इनमें से तीन रन बाई और वाइड के जरिए आए। भारतीय पारी के 17वें ओवर में गेंद नसीम शाह के हाथ में थी. इस ओवर में भी केवल छह रन बने। भारत को आखिरी तीन ओवर में 48 रन चाहिए थे. 18वें ओवर में गेंद शाहीन अफरीदी के हाथ में थी.

विराट कोहली ने पहली गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 50 रन तक पहुंचने के लिए 41 गेंदों का सामना किया। ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली ने चौका लगाया और आखिरी गेंद पर भी। इस ओवर में 16 रन बने। भारत को आखिरी दो ओवर में 31 रन बनाने थे। 19वें ओवर में गेंद रऊफ के हाथ में थी. कोहली ने इस ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाए. इस ओवर में भारत ने 15 रन बनाए। भारत को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे. अर्सदीप सिंह इससे पहले पाकिस्तान की पारी में मैच में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। पाकिस्तान की पारी के दौरान शुरुआत में भारतीय गेंदबाज हावी दिखे तो पाकिस्तानी बल्लेबाज पलटवार करने पर आमादा नजर आए। और जब पाकिस्तान का दबदबा शुरू हुआ तो भारतीय टीम ने लगातार विकेट लेकर दबाव बनाने की कोशिश की. आखिरी ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने एक बार फिर दमखम दिखाया। पाकिस्तानी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 159 रन बनाए।

पाकिस्तान के लिए शान मसूद (नाबाद 52 रन) और इफ्तिखार अहमद (51 रन) ने अर्धशतक जड़े. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 32 रन देकर तीन और हार्दिक पांड्या ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए. भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पहली ही गेंद से मिशन पर नजर आए। कप्तान रोहित शर्मा ने मेलबर्न में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और दूसरे ओवर की गेंदबाजी की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह को दी। अर्सदीप ने अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आउट कर दिया। अर्सदीप की स्विंग बॉल बाबर आजम के पैड पर लगी। पाकिस्तान के कप्तान को यकीन ही नहीं हो रहा था कि उनकी पारी शुरू होते ही खत्म हो गई. उन्होंने समीक्षा की लेकिन परिणाम नहीं बदला।
बाबर को बिना खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा। अर्सदीप ने अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान के दूसरे ओपनर मोहम्मद रिजवान को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराया। वह केवल चार रन ही बना सके। यह ओवर काफी चहल-पहल से भरा रहा। उससे ठीक एक गेंद पहले गेंद हवा में थी लेकिन मिडऑन पर विराट कोहली तक नहीं पहुंच पाई। इससे पहले विराट का थ्रो सीधे विकेट पर होता तो रिजवान और शान मसूद की जोड़ी टूट सकती थी। जब रिजवान आउट हुए तो पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 15 रन था। जमे हुए जोड़े उसके बाद इफ्तिखार अहमद के साथ शान मसूद ने मोर्चा संभाला।
पांचवें ओवर में इफ्तिखार ने भुवनेश्वर की गेंद बाउंड्री के बाहर भेज दी. इस ओवर में नौ रन बने। छठे ओवर में गेंद मोहम्मद शमी के हाथ में थी.
इस ओवर में मसूद ने एक चौका लगाया और पाकिस्तान का कुल स्कोर आठ रन रहा. छठे ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 32 रन था। आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत को मसूद को वापस भेजने का मौका मिला. अश्विन फाइन लेग पर खड़े हुए और शमी की गेंद पर मसूद को कैच दे बैठे, लेकिन टीवी रीप्ले से पता चला कि गेंद जमीन पर लगी थी। नौवें ओवर में पाकिस्तान की पारी के 50 रन पूरे हो गए. 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 60 रन था। 11वें ओवर में इफ्तिखार ने अश्विन की गेंद पर छक्का लगाकर तीसरे विकेट के लिए मसूद के साथ 50 रन की साझेदारी पूरी की. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 12वें ओवर में अक्षर पटेल को गेंद दी. इफ्तिखार ने लॉन्ग ऑन की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने तीसरी और चौथी गेंद को भी हवा में बाउंड्री के बाहर भेज दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर तीन रन लेकर इफ्तिखार ने महज 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. पहले ओवर में अक्षर पटेल ने 21 रन बनाए.

13वें ओवर में रोहित शर्मा ने शमी को गेंद दी और ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने इफ्तिखार को आउट कर दिया. 51 रन बनाने वाले इफ्तिखार ने तीसरे विकेट के लिए शान मसूद के साथ 76 रन जोड़े. भारत को लौटें। 14वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने शादाब खान को आउट कर पाकिस्तान को चौथा झटका दिया. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने हैदर अली को भी आउट किया।
वह केवल दो रन ही बना सके। पाकिस्तान ने 15वें ओवर में सौ रन पूरे किए। 16वें ओवर में मोहम्मद नवाज ने दो चौके लगाए लेकिन हार्दिक पांड्या ने अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ने दिया और ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्हें दिनेश कार्तिक ने कैच करा दिया. नवाज ने नौ रन बनाए। अर्सदीप ने 17वें ओवर में आसिफ अली को आउट कर भारत को सातवीं जीत दिलाई। यह उनका मैच में तीसरा विकेट था। शान मसूद एक छोर पर फंसा हुआ था। 18वें ओवर में उन्होंने शमी की गेंद पर दो चौके लगाए. शान मसूद ने 19वें ओवर में 40 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।
19वें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने अर्सदीप को चौका और एक छक्का लगाया। इस ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाज 14 रन बनाने में सफल रहे। आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर अफरीदी को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया। उन्होंने 16 रन बनाए। अगली गेंद पर हारिस रऊफ ने छक्का लगाया। पाकिस्तान ने 20वें ओवर में 10 रन बनाए और टीम आठ विकेट पर 159 रन ही बना सकी