शिलाई डिग्री कालेज में “करियर काउंसिल एंड प्लेसमेंट सेल”द्वारा खेलो के लाभ को चलाया जागरूकता अभियान

Share this post

देवभूमि न्यूज डेस्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कंवर ठाकुर-शिलाई

सिरमौर जिला के राजकीय महाविद्यालय शिलाई में ” करियर काउंसिल एंड प्लेसमेंट सेल” द्वारा खेलों के लाभ के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया

जिसके अंतर्गत बॉलीबॉल खेल गतिविधि का अयोजन किया गया।

जिसका शुभारंभ महाविद्यालय शिलाई के प्राचार्या डॉ. जे आर कश्यप द्वारा किया गया। इस गतिविधि में कुल छ: टीमों ने भाग लिया। इस गतिविधि में छात्राओं ( girls ) के वर्ग में प्रथम स्थान कप्तान मनीषा बी. ए. तृतीय वर्ष की टीम रही और द्वितीय स्थान पर कप्तान निकिता शर्मा बी.ए. तृतीय वर्ष की टीम रही ।

तथा छात्र (Boys) वर्ग में प्रथम स्थान पर कप्तान नीरज बी.ए.तृतीय वर्ष की टीम रही तथा तत्पश्चात विजेता टीम का मैच शिक्षक वर्ग तथा गैर –शिक्षक वर्ग की टीम के साथ हुआ। इस गतिविधि में लगभग 40 छात्र– छात्राओं ने भाग लिया। तथा गतिविधि में सभी शिक्षक और गैर – शिक्षक ने भाग लिया