शिलाई में नामांकन के अंतिम दिन नाथू राम चौहान व सुरेश शर्मा ने भरे नामांकन,होगा चौकोना मुकाबला
देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर
शिलाई
सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में उपमंडलाधिकारी कार्यालय में नामांकन के आखरी दिन विधान सभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नाथू राम चौहान ने जहाँ सैकड़ो कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया
वहीं राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के प्रत्याशी सुरेश शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दर्ज किया है।
शिलाई विधानसभा चुनाव में इस बार चौकोना मुकाबला हो रहा है इससे पूर्व बीजेपी से बलदेव सिंह तोमर व कांग्रेस प्रत्याशी हर्षवर्धन चौहान पिछली तिथियों में नामांकन दर्ज करवा चुके है,
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नाथू राम चोहान ने प्रेस के माध्यम से जनता से पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही दिल्ली व चंडीगढ़ मॉडल जैसी सुविधाऐं मिलने की बात कही, साथ ही हर्षवर्धन चौहान पर पब्लिक से 17 करोड़ रुपये चुनाव के लिए धन इक्कठा करने के भी आरोप लगाए
तथा बताया कि आजादी के बाद सत्ता में रही कांग्रेस व भाजपा दल केवल जातिबाद की राजनीति करती आई है, लेकिन जनता जागरूक है, और वह केवल बदलाव की तरफ अपना रुख करेगी
राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के अध्यक्ष रुमित ठाकुर ने बताया कि प्रदेश भर में भाजपा, कांग्रेस राजनैतिक दलों के साथ देवभूमि पार्टी सवर्ण समाज की लड़ाई कड़ी टक्कर देने वाली है
देवकृपा से हमारी पार्टी को चुनाव चिन्ह भी भगवान श्रीकृष्ण की मुरली( बांसुरी )मिला है जो आजतक किसी भी पार्टी को नही मिला है
उन्होंने कहा कि दोनों सरकारों ने स्वर्ण समाज को नकारा है, सवर्ण समाज की लड़ाई के लिए 24 दिन जेल जाना पड़ा लेकिन कोई भी राजनेता दल स्वर्ण समाज के हक के लिए आगे नही आया, जिसका कड़ा जबाब जनता को आगामी चुनाव में देने वाली है,
उन्होंने ने भाजपा व कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ये दोनों नेता कमीशन में लिप्त है। उन्होंने बताया कि सरकार की झूठी घोषणाओं से भी लोग काफी परेशान है। भाजपा सरकार द्वारा झूठी घोषणाओं के सिवाए धरातल पर योजनाएं नजर नही आ रही है। ऐसे में लोग तीसरे विकल्प के रूप में पार्टी आम आदमी को चुनेगी। इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।