कांग्रेस के नेता मेजर विजय कुमार मनकोटिया ने थामा भाजपा का दामन

Share this post

कांग्रेस के नेता मेजर विजय कुमार मनकोटिया ने थामा भाजपा का दामन

देवभूमि न्यूज डेस्क
शिमला

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से पार्टियों में असंतुष्टों का आना-जाना लगा हुआ है. इसी कड़ी में एक और नाम कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया का जुड़ गया है. मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विजय सिंह मनकोटिया को पार्टी की सदस्यता दिलाई. जेपी नड्डा ने मनकोटिया को पटका पहनाकर उनका भाजपा में स्वागत किया. विजय सिंह मनकोटिया का कांग्रेस ने जाना बड़ा झटका माना जा रहा है.

यही नहीं गगरेट से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश कालिया भी भाजपा में शामिल हुए. हालांकि पूर्व मंत्री विजय सिंह मनकोटिया का जाना कांग्रेस के किसी बड़े झटके से कम नहीं है. मंत्री विजय सिंह मनकोटिया अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. मनकोटिया कई बार शाहपुर से चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से उनका टकराव कहीं न कहीं राजनीति में उनको कमजोर किया. हालांकि शाहपुर में मनकोटिया का अपना एक बड़ा जनाधार है. जेडी नड्डा की मौजूदगी में हुए शामिल विजय सिंह मनकोटिया की शख्सियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भाजपा अध्यक्ष जेडी नड्डा की मौजूदगी में उन्हें पार्टी में शामिल कराया गया. शाहपुर विधानसभा से वह चुनाव लड़ते आ रहे हैं. यह विधानसभा कांगड़ा जिले में आती है. मनकोटिया के भाजपा में शामिल होने के दौरान हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में आए हर्ष महाजन भी मौजूद रहे. मनकोटिया विभिन्न मुद्दों को लेकर हमेशा मुखर रहे हैं. सीडी प्रकरण का खुलासा कर मनकोटिया ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की मुश्किलें काफी बढ़ा दी थीं. 12 नवंबर को होगा मतदान, 8 दिसंबर को आएगा रिजल्ट हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी की गई थी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर यानि आज थी. नामांकन पत्रों की जांच 27 अक्टूबर को होगी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर है. हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है, जबकि मतगणना आठ दिसंबर को होगी. विधानसभा में मौजूदा समय में बीजेपी के 43 सदस्य हैं, उसके बाद कांग्रेस के 22 सदस्य हैं. विधानसभा में दो निर्दलीय और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का एक विधायक है.