राज्य स्तरीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट में नैनीधार की छात्रा ने झटके दो मेडल

Share this post

राज्य स्तरीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट में नैनीधार की छात्रा ने झटके दो मेडल

देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर
शिलाई

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट में नैनीधार स्कूल की छात्रा सिमी ठाकुर ने 2 मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के अध्यापक दिनेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंह ठाकुर ने 51 किलोग्राम की वेट में अंडर-17 वर्ग में सिल्वर तथा अंडर-19 वर्ग में ब्रोंज मेडल जीता है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य पंचराम पराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि सिमी ठाकुर ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दो मेडल हासिल कर विद्यालय सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के वोकेशनल ट्रेनर श्री दिनेश ठाकुर जी पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को बॉक्सिंग की भी अच्छी तैयारी करवाते हैं जिसकी बदौलत आज विद्यालय बॉक्सिंग के क्षेत्र में शिखर पर है। उन्होंने संपूर्ण विद्यालय परिवार की तरफ से छात्रा तथा उनके कोच को बधाई दी एवं छात्रा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।