बांदली-ढाढस स्कूल मे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन
स्कूल बाटिका व परिसर की सफाई
देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर
शिलाई
हिमाचल प्रदेश
सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल के रा व मा विद्यालय बांदली-ढाडस में 29-10-2022से शुरू हो रहें सात दिवसीय विशेष शिविर के सुअवसर पर दुसरे दिन प्रोजेक्ट वर्क के तहत विद्यालय की बाटिका तथा विद्यालय परिसर को स्वयंसेवकों ने साफ किया

जिसमें बच्चों ने विशेष रूप से बाटिका में लगे पौधे की निराई गुड़ाई व कटाई छंटाई की। साथ में परिसर में फैला कुड़ा कर्कट तथा पालेथिन को एक जगह इकट्ठा कर जला कर परिसर को सुन्दर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बच्चों ने क्षेत्रीय लोगों को एक संदेश इस शिविर के माध्यम से दिया जिसकी क्षेत्र में काफी सराहना की जा रही है।आज की सुबह इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रभातफेरी से की तथा उसके पश्चात स्वयंसेवी छात्रों को व्यायाम, योगाभ्यास व प्रेड आदि की बारिकियों से अवगत कराया गया।उप प्रधानाचार्य रमेश नेगी ने बच्चों द्वारा की गई

गतिविधियों की सराहना करते हुए सफल शिविर के लिए शुभकामनाएं दी।आज के दिन स्त्रोत व्यक्ति के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक श्री रामभज शर्मा जी व भाषा अध्यापक श्री उरेन्दर वर्मा जी विशेष रूप से अपनी उपस्थिति देकर स्वयंसेवको का मार्ग प्रशस्त करेंगे तथा अपने ज्ञान सागर से इन्हें सींचने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।