शिलाई के नाया पंजोड पंचायत का लाणी गाँव कांग्रेस में शामिल
देवभूमि न्यूज डेस्क
शिलाई
सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र शिलाई के कांग्रेस प्रत्याशी सेकड़ो लोगो के साथ गावँ-गावँ प्रचार में जुटे हुए है काँग्रेस प्रत्याशी हर्षवर्धन चौहान क्षेत्र के जनसम्पर्क अभियान के तहत लाधि बेल्ट के नाया पंजोड पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया उनके साथ शिलाई कांग्रेस कमेटी के तेजतर्रार अध्यक्ष सीता राम शर्मा जी ,राज्य सचिव भारत भूषण मोहिल ,जिला उपाध्यक्ष मस्त राम पराशर ,जिला उपाध्यक्ष हरिराम शास्त्री

पूर्व जिला परिषद सदस्य व 52 गाँव के जैलदार प्रताप सिंह जैलदार, शिलाई ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष जगत राम शर्मा ,,गुमान सिंह नम्बरदार ,जिला महासचिव रणजीत नेगी ,पूर्व जिला परिषद सदस्य जितेन्द्र राणा मौजूद रहे इस मौके पर पूरा लाणी गाँव बीजेपी छोड़कर कांग्रेस मे शामिल हुआ,
हर्षवर्धन चौहान ने उनका पार्टी में मिलने पर स्वागत किया और कहा पार्टी में उन्हें उचित मान सम्मान मिलेगा

लाणी गावँ के लोगो के आर डेल्टा,भारत भूषण,मनसाराम,राजेन्द्र ने बीजेपी पर अनदेखी के आरोप लगाये तथा कहा कि बीजेपी नेता साढ़े 4 साल सोए रहे ,हमारा किसी का फोन तक नही उठाया ,अब चुनाव आ रहे है तब लोक लुभावने वादे कर रहे है आज तक सुध तक नही ली
हमारे क्षेत्र के लिए झूठे वादे किये सिर्फ घोषणा ही घोषणा ही की दिया कुछ नही
हमने बीजेपी छोड़ दी है कांग्रेस में शामिल हो गए है आप सभी लोग ईमानदार नेता से जुड़े , और आप सभी से अनुरोध करते है कि शिलाई से ईमानदार स्वच्छ छवि के नेता ठाकुर हर्षवर्धन चौहान जी को भारी मतों से विजय बनाएं

सरकार कांग्रेस बन रही है हमारे विधायक का सरकार मे अहम रोल रहेगा हमारे पास इस बार मौका है ,कुछ बड़ा होने वाला है ,सबसे बड़ी बात भ्र्ष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते है ,आम जन की आवाज उठाते है ,
इन्होंने कहा हम तन मन धन से हर्षवर्धन चौहान जी के साथ है और उन्हें शिलाई से जिताकर भेजेंगे ,
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों लोग मौजूद रहे