सोलन में अंतरराष्ट्रीय पेसापालो खिलाड़ी प्रकाश ठाकुर ने खिलाड़ियो को बताए खेल नियम

Share this post

सोलन में अंतरराष्ट्रीय पेसापालो खिलाड़ी प्रकाश ठाकुर ने खिलाड़ियो को बताए खेल नियम

देवभूमि न्यूज डेस्क
शिलाई/सोलन

सोलन जिला के राजकीय आदर्श वीर माध्यमिक विद्यालय नालागढ़ में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पेसापालो परिचय एवं प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया

समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार ने पेसापालो के प्रशिक्षक खिलाड़ियों को शुभाशीष प्रदान किया इस प्रशिक्षण शिविर में 80 बच्चों ने भाग लिया जिनको प्रकाश ठाकुर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पेसापालो (एशिया कप गोल्ड मैडलिस्ट) ने खिलाड़ी बच्चों को खेल का परिचय,नियम व बारीकियों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी ततपश्चात एसोसिएशन की देखरेख में ट्रायल भी हुआ

जिसमें हिमाचल से दो टीमों पुरुष वर्ग व महिला वर्ग का चयन हुआ पुरुष टीम का प्रतिनिधित्व प्रकाश ठाकुर करेंगे जबकि महिला टीम का दायित्व हरीश मिन्हास को सौंपा गया उसके पश्चात मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार ने हिमाचल पेसापालो टीमो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

हिमाचल की पेसापालो टीमें बांदीकुई,द्रोसा राजस्थान में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय पेसापालो चेम्पियनशिप में भाग लेंगी