शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
देवभूमि न्यूज डेस्क
शिमला
हिमाचल प्रदेश : 64 शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र मैं मतदाता शिक्षा एवं मतदाता सहभागिता (स्वीप) गतिविधियों के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पाटुखर में छात्रों एवं अध्यापकों को मतदान के प्रति जागरुक किया गया.
नोडल अधिकारी ओपी किश्टा और योगेश वर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों अनुसार मतदान के महत्व एवं लोकतंत्र मैं जागरूक मतदाता होने पर प्रकाश डाला और छात्रों को नारा लेखन एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम से भारतीय लोकतंत्र की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया.
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत ता में बढ़ोतरी दर्ज करने के लिए 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए एवं दिव्यांग जनों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं और छात्रों से आह्वान किया कि वे मतदान करके समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य विद्या बांष्टु ने भारतीय संविधान एवं लोकतांत्रिक मूल्यों पर अपने विचार रखे.
इस अवसर पर खंड रिसोर्स कोऑर्डिनेटर राहुल पाल अध्यापक गण एवं गैर शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे