शिलाई के बांदली-ढाढस स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत चल रहा है साप्ताहिक शिविर
देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर
शिलाई
हिमाचल प्रदेश :जिला सिरमौर उपमंडल शिलाई के अंतर्गत राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बांदली ढ़ाढ़स में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर चल रहा है! राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक जिला सिरमौर, कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रवक्ता वाणिज्य शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ राम भज शर्मा ने छुट्टी होने के बावजूद भी रविवार को स्रोत व्यक्ति के रूप में शिरकत की!

इस दौरान उन्होंने शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवकों को समय सारणी एवं अनुशासन का पाठ पढ़ाया! स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राम भज शर्मा ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को समय सारणी एवं अनुशासन का विशेष ध्यान रखना चाहिए! यदि विद्यार्थी अपने सभी कार्य समय के साथ एवं अनुशासित होकर करें तो कभी भी जिंदगी में मात नहीं खाएगा! उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों में भाग लेने से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास होता है!

और शिविरों के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों के साथ मिलकर कमजोर वर्ग के लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा की जाती है!
इस दौरान जिला समन्वयक द्वारा स्वयंसेवकों के द्वारा किए गए प्रोजेक्ट वर्क तथा मैस को भी जांचा गया जो कि संतोषजनक पाया गया! इस दौरान शिविर में भाग ले रही स्वयंसेवियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया!

इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य रमेश नेगी, वरिष्ठ प्रवक्ता मोहन राणा, कार्यक्रम अधिकारी धर्मपाल वर्मा, रेखा ठाकुर, उरेन वर्मा,कला स्नातक फकीर राणा, शारीरिक शिक्षक दिलीप चौहान, भाषा अध्यापक खजान वर्मा तथा शिविर में भाग ले रहे सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे!