बांदली-ढाढस में राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिन स्त्रोत व्यक्ति रहे विद्युत मण्डल शिलाई के एक्सीयन

Share this post

बांदली-ढाढस में राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिन स्त्रोत व्यक्ति रहे विद्युत मण्डल शिलाई के एक्सीयन

देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर
शिलाई

सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिकरा विद्यालय बांदली-ढाडस में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवी द्वारा प्रोजेक्ट वर्क के तहत विद्यालय के मैदान को समतल कर पूर्ण किया गया

तथा मैदान के साथ लगते एक खण्ड को दिवार लगाकर उसे संवारने का प्रयास किया गया उसके पश्चात एकेडमिक सत्र दे दौरान स्त्रोत व्यक्ति के रूप में विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता शिलाई मुकेश व कनिष्ठ अभियंता अनिल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे जिन्होंने उर्जा संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसेवी छात्रों को विशेष जानकारी प्रदान की।

तथा सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथि के रूप में अरूण चौहान उप प्रधान ग्राम पंचायत कान्डो भटनौल ने शिरकत किया जिनके सम्मान में स्वयंसेवी छात्रों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा कार्यक्रम अधिकारी धर्म पाल वर्मा ने शिविर के दौरान की गई

विविध गतिविधियों पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा अंत में कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहन राणा ने अतिथियों का विशेष धन्यवाद किया।इस दौरान विद्यालय के अन्य अध्यापक संत राम ठाकुर, नारायण चौहान, अनिता शर्मा भी मौजूद थे।