बांदली-ढाढस स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन

Share this post

बांदली-ढाढस स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन

देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर
शिलाई

शिलाई उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बांदली-ढाडस में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का विधिवत समापन हुआ।समापन समारोह में इन्द्र राणा प्रवक्ता अर्थशास्त्र ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत किया। शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवी छात्रों ने परेड के माध्यम से मुख्यातिथि को सलामी दी। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई।

मुख्यातिथि के स्वागत में स्वयंसेवी छात्रों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें स्वागत गीत,देश भक्ति गीत, राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत, पहाड़ी गीत, पहाड़ी नाटी व लोकनृत्य आदि मनमोहन प्रस्तुतियां शामिल थी।

अंतिम दिन के प्रोजेक्ट वर्क के तहत स्वयंसेवी छात्रों ने विद्यालय से लेकर गोद लिए गांव टिम्बड़ी बोहल तक का रास्ता साफ किया तथा झाड़ियां आदि काट कर रास्ते का मरम्मत कार्य किया गया।कार्यक्रम अधिकारी धर्मपाल वर्मा ने शिविर में सात दिन की अवधि में हुई विविध गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा शिविर के सफल आयोजन में सहभागिता अदा करने वाले हर शख्सियत का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि महोदय ने छात्रों को संबोधित किया तथा शिविर के सफल समापन के लिए बधाई दी।

उन्होंने अपने संबोधन के माध्यम से बच्चों को राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते का संदेश दिया तथा जीवन में अनुशासित रहकर संघर्ष करते रहने पर बल दिया। कार्यक्रम के अन्त में कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहन राणा ने मुख्यातिथि का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री खजान सिंह चौहान व अन्य सदस्य के साथ साथ विद्यालय के अन्य बुद्धिजीवी अध्यापकों ने भी अपनी उपस्थिति दी।