राजस्थान के बांदीकुई, दौसा, में13वीं पेसापालो राष्ट्रीय चैंपियनशिप हुई संपन्न

Share this post

राजस्थान के बांदीकुई, दौसा, में13वीं पेसापालो राष्ट्रीय चैंपियनशिप हुई संपन्न

देवभूमि न्यूज डेस्क
राजस्थान

पेसापालो चैंपियनशिप में राज्यों की सीनियर महिला वा पुरुष वर्ग की तथा सब जूनियर बालक वा बालिका वर्ग की टीमों ने भाग लिया! चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में महाराष्ट्र विजेता और पंजाब की टीम उप विजेता रही! मध्य प्रदेश की टीम तृतीय स्थान पर रही! महिला वर्ग में राजस्थान की टीम विजेता और हिमाचल की महिला टीम उप विजेता बनी, तृतीय स्थान पर मध्य प्रदेश की टीम ने कब्जा किया!

सब जूनियर मिक्स इवेंट में छत्तीसगढ़ की टीम चैंपियन बनी वा उत्तर प्रदेश की टीम उप विजेता रही तथा महाराष्ट्र की टीम ने हासिल किया!
समापन समारोह की अध्यक्षता, पेसापालो एसोसिएशन राजस्थान ने की वा डॉक्टर राजेश कुमार सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की! मंच संचालन डी सी शर्मा राज्य महासचिव, पेसापालो एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश ने किया ! आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि डॉक्टर राजेश सैनी वा विशेष अतिथि कृपाल सिंह वा सभी राज्य के पेसापालो एसोसिएशन के सचिवों को पेसापालो खिलाड़ियों का स्वागत किया!

पेसापालो फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी, ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया वा इस खेल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी!
मुख्य अतिथि डॉक्टर राजेश सैनी ने चैंपियनशिप की विजेता , उप विजेता वा तृतीय स्थान पर टीमों को ट्रॉफियां वा पदक पहनाकर सम्मानित किया वा खिलाड़ी बच्चों को शुभाशीष प्रदान किया!
अंत में श्री चेतन पगवाड़, जनरल सेक्रेटरी, भारतीय पेसापालो संघ ने मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि कृपाल सिंह, अन्य गणमान्य लोगों वा सभी राज्यों से आए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं तथा सीनियर, जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों का धन्यवाद किया!

समापन समारोह के शुभ अवसर पर श्री रेणुका दास, पी सी मोहंती, आशीष चक्रवर्ती , हरजिंद्र कौर, वर्षा, आशीष (छत्तीसगढ़) , विनेश,हरप्रीत,देवराज, संगीता पवार (यू पी) प्रकाश ठाकुर अंतर्राष्ट्रीय पेसापालो खिलाड़ी , अनीता (एच पी) विशेष रूप से उपस्थित रहे! अंत में राष्टीय गान के साथ समारोह संपन्न हुआ