मेरठ की सामाजिक संस्था यथार्थ के सारथी ने बाल दिवस पर गरीब बच्चों को बांटी लेखन सामग्री

Share this post

मेरठ की सामाजिक संस्था यथार्थ के सारथी ने बाल दिवस पर गरीब बच्चों को बांटी लेखन सामग्री

देवभूमि न्यूज डेस्क
मेरठ

“बाल दिवस” के उपलक्ष्य में मेरठ की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था “यथार्थ के सारथी” के पदाधिकारियों ने मिलकर तेजगढ़ी चौराहे पर गरीब जरूरतमंद बच्चों में खाने का सामान (बिस्किट, चिप्स, जूस, पेंसिल, रबड़, किताब) आदि का वितरण किया संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही त्यागी ने कहा कि हमारी संस्था यथार्थ के सारथी समय-समय पर जरूरतमंद लोगों की सहायता करती आई है

आज बाल दिवस के उपलक्ष में हमें बहुत अच्छा लगा जो हमने गरीब जरूरतमंद बच्चों में उनके जरूरत का सामान वितरण किया सही मायने में बाल दिवस तभी होगा जब देश का हर बच्चा शिक्षा प्राप्त करेगा आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष शालिनी शर्मा , जिला प्रभारी राजेश शर्मा , महानगर अध्यक्ष संगीता शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष राकेश मोहन , उपस्थित रहे व अपना सहयोग दिया।