नाहन करियर अकादमी में बाल दिवस पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन
देवभूमि न्यूज डेस्क
नाहन
सिरमौर जिला के नाहन में आज बाल दिवस के अवसर पर करियर अकादेमी द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसने कि 400 मीटर,जलेबी रेस थ्री लेग रेस में तेजस शर्मा सुपुत्र श्री सुदेश शर्मा मूलतः नघेता ( आंजभोज) के एक प्रतिभावान छात्र ने गोल्ड,सिल्वर और ब्रोंज मेडल पर कब्जा किया।तेजस की इस उपलब्धि पर नाहन में आंजभोज के छात्रो में खुशी का माहौल बना हुआ है।
इस मौके पर हिंदू जागरण मंच (युवा)के कार्यकर्ताओ ने जिसमे जिलाध्यक्ष अरुण शर्मा,थाना अध्यक्ष विशाल भारद्वाज ,अंकित देवा,मनीष ,पंकज ने तेजस को बधाई दी और प्रोत्साहित किया। यह होनहार छात्र नाहन में अपने बड़े भाई शुभम शर्मा के साथ रहते है।
अरुण शर्मा जी ने बधाई देते हुए तेजस के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और एक तोहफे से समानित किया।और संपूर्ण समाज से नशे से दूर रहकर खेल की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया। इस मौके पर समाज सेवी गौरव पुंडीर और अंकुर ठुंडू मौजूद रहे ।