बीबीसी दिल्ली ऑफिस पर कर चोरी जांच के तहत इनकम टैक्स की बड़ी रेड

Share this post

बीबीसी दिल्ली ऑफिस पर कर चोरी जांच के तहत इनकम टैक्स की बड़ी रेड

देवभूमि न्यूज डेस्क
नई दिल्ली

दिल्ली के बीबीसी के दफ्तर पर आज बड़े पैमाने पर इनकम टैक्स ने छापे मारे। आयकर विभाग ने मंगलवार को कर चोरी की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में एक ‘सर्वे ऑपरेशन’ चलाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रसारक द्वारा 2002 के गुजरात दंगों और भारत पर दो-भाग के डाक्यूमेंट्री फ़िल्म को प्रसारित करने के कुछ सप्ताह बाद यह औचक कार्रवाई हुई।

उन्होंने कहा कि विभाग कंपनी के कारोबारी परिचालन और उसकी भारतीय इकाई से जुड़े दस्तावेजों पर गौर कर रहा है। एक सर्वे के तहत, आयकर विभाग केवल कंपनी के व्यावसायिक परिसर की ही जांच करता है और इसके प्रवर्तकों या निदेशकों के आवासों और अन्य स्थानों पर छापा नहीं मारता है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कर्मचारियों से दफ्तर छोड़कर घर जाने के लिए कह दिया गया है इसके साथ ही लंदन स्थित बीबीसी के दफ्तर में भी रेड की कार्रवाई की जानकारी दे दी गई है। उधर, रेड पड़ते ही कांग्रेस ने आईटी की इस कार्रवाई को बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर बैन से जोड़ा है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, पहले बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को बैन किया गया. अब बीबीसी पर आई टी का छापा पड़ गया है.