जौनसार-बाबर में बाहरी लोगो द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जों को हटाने की मांग -राकेश तोमर
देवभूमि न्यूज डेस्क
उत्तराखण्ड /जौनसार बावर
बताते चलें की अवैध रूप से रह रहे बहारी लोगो के द्वारा सामाजिक व वन भूमि पर लगातार हो रहे अवैध कब्जों को लेकर राकेश तोमर उत्तराखंडी- संस्थापक रुद्र सेना संगठन के नेतृत्व मे युवाओं ने जौनसार बावर देवघार में मोर्चा खोल दिया है एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल ,उत्तराखण्ड को संबोधित तहसील कार्यालय त्यूणी में नायब तहसीलदार को दिया।
राकेश तोमर ने बताया कि तहसील त्यूनी के- हटाल-200लोग, हैड्सु-110 लोग, रडु (लखवाइ)-160लोग, चाँदनी- 200 लोग, ब्यूलोग 120 लोग, पशुबीया)-200 लोग त्यूनी मझोग- 130 लोग होल(बवाड)-300 लोग खुनीगाड-200 गुरुयाना 70 लोग चातरी गाइ-76लोग, (धातरा)-230 लोग, मेंन्द्रथ- 200 लोग, पुरटाइ ( धनरास)-300 लोग, कोटी बावर-200लोग, सुनीर (निमगा)-400 लोग, देऊड- 200 लोग, चाती(निमगा)-300 लोग सुकेइ (काँडा बास्तील)400 लोग, नेवल-300 लोग, मुडाली-300 लोग, जाखा- 400 लोग, चांटी-301 लोग तथा जगह जगह बड़ी संख्या में लोग है
चूँकि यह भी जानकारी में लाना है कि जौनसार बावर के चकराता, कालसी तथा पछवादून आदी जगह जगह पर ये लोग साजिश के तहत बस रहे हैं महामहिम महोदय जी वन विभाग एंव शासन प्रशासन की घोर लापरवाही तथा राजनीतिक संरक्षण में गजवा ए हिंद के उद्देश्य को पूरा करने में मुस्लिम संगठन लगे हुए है जिसमें वन गुजरों के माध्यम से जौनसार बावर में जगह जगह सामाजिक और वन विभाग की जमीनों पर कब्जे करवाकर तमाम सरकारी दस्तावेज तैयार कर पूरे क्षेत्र को सकते में डाल दिया है यहाँ तक की आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड,बीपीएल कार्ड, स्थाई निवास बनाकर हमारे देवभूमि में अपना वर्चस्व कायम करने हेतु मार्ग बनाया जा रहा है तथा गलत तरह से सरकारी योजना का लाभ ले रहे है यहाँ तक की हटाल सैंज के एक प्रधान ने तो वन गुर्जर को अनुसूचित जनजाति में दिखा कर अटल आवास तक दे दिया ऐसे कई उदाहरण मौजूद है जहां जौनसार बावर में बाहरी लोग ज़मीन नहीं खरीद सकते वही ये लोग किस आधार पर जमीन खरीद कर आवास बनाकर रह रहे हैं जबकि संगीता नौटियाल नामक महिला द्वारा हनोल त्यूनी में मकान बनाए जाने पर गढ़वाल कमिश्नर महोदय द्वारा उक्त महिला पर मुकदमा एंव भारी भरकम जुर्मान लगाया गया है तो वन गुर्जरों पर कार्रवाई क्यों नहीं?
वहीं त्यूनी चांदनी रोड के निकट वन गुर्जर तथा कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों कई बीघा जमीन को कब्ज़ाने कब्रिस्तान बनाने की फिराक में है इस भूमि कि माग कई बार त्यूनी पुलिस थाने के लिए की जा रही है तत्काल इस जमीन को थाने के लिए स्थानांतरण किया जाए।
महामहिम महोदय जी ये लोग वन गुर्जरों का काम छोड़ व्यवसाय कर रहे हैं कोई खेती बाड़ी, कोई गाड़ी खरीद कर कोई दुकान आदी चला रहे हैं तथा मात्र गुर्जर का बहाना बनाकर गजवा ए हिंद का मतलब साधकर क्षेत्र में जनसंख्या बढ़ा रहे हैं तथा लगातार जमात में जाकर क्षेत्र में मुस्लिम कट्टर वाद फैलाने में लगे हैं तथा अपना मकसद पूरा कर रहे हैं उन लोगों पर भी कार्रवाई हो जो अपने ज़मीन पर संरक्षण देकर इनके कागजात तैयार करवा रहे हैं तथा यदि मकान सामाजिक जमीन पर हैं तो जमीन को तत्काल खाली करवाया जाए व उक्त निर्माण को ध्वस्त किया जाए तथा समस्त कागजात तत्काल रद्द किए जाएं
उपरोक्त ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार,मुख्य सचिव उत्तराखंड, प्रमुख वन संरक्षक अधिकारी उत्तराखंड,पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को भी प्रेषित की गई।
ज्ञापन के दौरान रतन राणा हिरम सिंह,सर्वश्री आदित्य जोशी (छात्र संघ अध्यक्ष त्यूणी महाविद्यालय), रामेश्वरम,अंकित,सचिन, बलबीर, रतन आदि मौजूद रहे।