मीडिया,न्यायपालिका और संसद कमजोर हो तो नही मिलता आपका अधिकार-प्रियंका गांधी

Share this post

मीडिया,न्यायपालिका और संसद कमजोर हो तो नही मिलता आपका अधिकार-प्रियंका गांधी

देवभूमि न्यूज डेस्क
छतीसगढ़/रायपुर

कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में प्रियंका गांधी ने संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार छत्तीसगढ़ आई हूं. आज आकर बहुत खुशी हो रही है. हमारे कांग्रेस का इतना बड़ा अधिवेशन आपके प्रदेश में चल रहा है. आपके प्रदेश की सुंदरता के बारे में सुना था. छत्तीसगढ़ प्रदेश से मेरे परिवार का बहुत लगाव है.

प्रियंका ने कहा कि इस प्रदेश में सामूहिकता की पुरानी परंपरा है. इस देश का संविधान भी सामूहिकता की भावना से ही बना हुआ है. ये संविधान एक सामूहिक परंपरा पर आधारित है. कांग्रेस पार्टी इस संविधान को बचाने का काम कर रही है. संविधान सभी को समान मौका देता है. इज्जत से जीने का मौका, अपने धर्म को निभाने का मौका देता है. संविधान को मजबूत रखने के लिए मीडिया, न्यायपालिका और संसद है. अगर ये तीनों कमजोर होते हैं, तो आपको आपका अधिकार हक नहीं मिलता है.