सिरमौर जिला के शिलाई कालेज में निकाली गई नशा मुक्ति जागरूकता रैली

Share this post

देवभूमि न्यूज डेस्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
शिलाई

राजकीय महाविद्यालय शिलाई जिला सिरमौर हि प्र में ‘ नशा मुक्ति’ के संबंध में जागरूकता रैली निकाली गई जिसका संयुक्त आयोजन “ प्रहरी क्लब ” व “कैरियर काउंसलिंग एवम प्लेसमेंट सेल ” तथा “एन एस एस ” और “ रॉवर – रेंजर्स ” द्वारा किया

गया। जागरूकता रैली के स्मनव्यक सहायक प्राध्यापक कमलेश कुमार ने बताया कि आज के युवा पीढ़ी को नशे से बहुत दूर एव्ं सतर्क रहना चाहिए.

विद्यार्थियों को भी नशे के संबंध में पोस्टर, नारों तथा व्याख्यान के द्धारा जागरूक किया गया। इस रैली में सभी शिक्षक, गैर– शिक्षक और लगभग 132 छात्र– छात्राओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।