सिरमौर जिला के शिलाई में वक्फ बोर्ड व प्रदेश में घुसपैठियों के विरुद्ध आक्रोश रैली

Share this post

देवभूमि न्यूज डेस्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कंवर ठाकुर -शिलाई

सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई में देवभूमि सँघर्ष समिति के बैनर तले शिलाई उपमंडल में क्षेत्र के युवाओं व महिलाओं द्वारा वक्फ बोर्ड व प्रदेश में अवैध घुसपैठियों को लेकर विशाल रैली विरोध प्रदर्शन किया गया देवभूमि संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश तथा उपाध्यक्ष विनोद नेगी ने विश्रामगृह प्रांगण के बाहर एकत्रित भीड़ को सम्बोधित किया तथा कहा कि शिलाई क्षेत्र में भी मुस्लिमो ने जमीन खरीद ली है

गाताधार में एक मुस्लिम ने 14बीघा जमीन खरीद ली है और जमीन का मालिक अब इस मुस्लिम के पास नोकर बन गया है द्राबिल पंचायत में भी 22 मुस्लिमो ने जमीनों की पावर आफ अटॉर्नी ग्रामीणों से ली हुई है जो दुख का विषय है
विश्रामगृह से रैली पहले अस्पताल रोड़ और उसके बाद एस डी एम कार्यालय पहुंची जहां एसडीएम के माध्यम से प्रदेश मुख्यमन्त्री को ज्ञापन दिया

देवभूमि संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि दूसरे राज्यो से आकर पहचान छुपाकर बस रहे अन्य राज्यो के मुस्लिम मतावलंबियों से प्रदेश की शांति को खतरा बढ़ रहा है पिछले 2 दशकों से हिमाचल प्रदेश की जनसांख्यकी में षड्यंत्रपूर्वक परिवर्तन करने के प्रयास किए जा रहे है पिछले दो दशकों से बाहरी राज्यो विशेषकर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर,मेरठ,मुरादाबाद,अमरोही,शामली,बिजनोर, तथा उत्तराखण्ड के तराई क्षेत्र से मुस्लिम समुदाय के लोग यहां लाकर बसाए जा रहे है

जिसके बाद डेमोग्राफी में बड़े पैमाने पर परिवर्तन देखा जा रहा है बाहरी राज्यो से यहां बस रहे मुसलमान संगठित होकर एक माफिया के रूप में कार्य करते है यह लोग सरकारी व निजी भूमि पर अवैध कब्जे करके मस्जिद मदरसे का निर्माण कर लेते है जिन क्षेत्रो में इनकी अवैध गतिविधियां ओर निवास है वहां बहन बेटियों के साथ अक्सर छेड़छाड़ व दुर्व्यवहार ,गुंडागर्दी,मारपीट करते है

साथ ही चोरी,नशीली दवा की तस्करी व अन्य अपराधों को अंजाम देते है शिलाई क्षेत्र के भीतर ऐसे मामले भी सामने आए है कि यहां रह रहे मुस्लिम समुदाय के यह लोग लड़कियों को बहला फुसला कर उत्तर प्रदेश ले गए
मजहबी असहिष्णुता के कारण दूसरे धर्म के लोगो को काफ़िर कहकर नीचा दिखाना ओर उन्हें मुसलमान बनाने के लिए बरगलाना इनकी गतिविधियों में शामिल रहता है

यह समुदाय कानून का उलंघन करने में भी कोई परहेज नही करते है अवैध तोर पर तहबाजारी करने से स्थानीय व्यापारियों को नुकसान होता है और टेक्स की चोरी भी होती है
देवभूमि संघर्ष समिति ने मांग की है कि सिरमौर के भीतर बनने वाली अवैध मस्जिदे,मजारे न बने इसके लिए प्रशासन सख्ती से कार्यवाही करें जिला के भीतर घूमने वाले अवैध कारोबारी फेरी वालो की प्रशासन व सरकार जांच पड़ताल करें